आगरालीक्स…आगरा में बढ़ती ठंड में श्रमिकों और घरों में काम करने वाली 51 महिलाओं को रोटरी क्लब आगरा ने बांटी शॉल.
बढ़ती ठंड से श्रमिकों और घरों में काम करने वाली महिलाओं को राहत देने के उद्देश्य से रोटरी क्लब ऑफ आगरा लगातार कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में, क्लब ने आज दयालबाग स्थित खेलगांव स्पोर्ट्स क्लब में 51 महिलाओं को शॉल वितरित किए। यह आयोजन क्लब के सदस्य रोटेरियन रामप्रकाश गुप्ता और रोटरी एन राधा गुप्ता के सौजन्य से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष रोटेरियन नम्रता पणिकर ने कहा कि उनका क्लब ठंड के इस मौसम में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि आगे भी जरूरतमंदों को सहायता पहुँचाने के प्रयास जारी रहेंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के सचिव रोटेरियन आशीष अग्रवाल, निदेशक रोटेरियन सुनील कपूर, रोटेरियन रेखा कपूर, रोटेरियन डॉ. अमोद शंकर और रोटेरियन मनोज आर कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।