आगरालीक्स..Agra News : आगरा प्रख्यात सर्जन डॉ. बीडी शर्मा का निधन, जिनसे सर्जरी कराने के एसएन में राजनेता आते थे,इंग्लैंड की रहने वाली हैं पत्नी, बेटे अमेरिका और इंग्लैंड में। ( Agra News : 97 Year old Dr. BD Sharma passes away, First to start TURP in North India#Agra)
आगरा के बाग फरजाना निवासी और एसएन मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. बीडी शर्मा का 97 साल में निधन हो गया। यहां बाग फरजाना में वे अपनी पत्नी एमजे शर्मा के साथ रह रहे थे, उनके बड़े बेटे डॉ. सुनील दत्त शर्मा इंग्लैंड में यूरोलॉजिस्ट हैं तो छोटे बेटे डॉ. अजीत दत्त शर्मा अमेरिका में रहते हैं। बेटी अंजलि भी अमेरिका में हैं।
दूरबीन विधि से शुरू की प्रोस्टेट की सर्जरी
प्रख्यात सर्जन डॉ. बीडी शर्मा ने इंग्लैंड से दूरबीन विधि से सर्जरी तरने का प्रशिक्षण लिया। इसके बाद एसएन मेडिकल कॉलेज में उन्होंने 1968 में अत्याधुनिक दूरबीन विधि से सर्जरी शुरू की, उस समय ओपन सर्जरी की जाती थी। दूरबीन विधि से बिना बड़े चीरा की सर्जरी कराने के लिए देश भर से राजनेता एसएन आते थे और डॉ. बीडी शर्मा से सर्जरी कराते थे। 1988 में एसएन से रिटायर होने के बाद 20 साल तक उन्होंने सर्जरी की। पिछले कुछ सालों से सर्जरी नहीं कर रहे थे।
इंग्लैंड की रहने वाली हैं पत्नी , अच्छे खिलाड़ी
डॉ. बीडी शर्मा ने इंग्लैंड में फेलोशिप की और वहां की रहने वाली एमजे शर्मा से शादी कर ली। डॉ. बीडी शर्मा अच्छे टेनिस प्लेयर भी हैं। उनके बेटे विदेश में रहे हैं, डॉ. बीडी शर्मा पत्नी के साथ आगरा में ही रहे। उनके बेटे आगरा उनके पास आते जाते रहते थे।
डॉक्टरों में शोक की लहर, अंतिम संस्कार कल
डॉ. बीडी शर्मा के निधन से आगरा के डॉक्टरों में शोक की लहर है। एक ऐसे डॉक्टर जिससे आगरा और एसएन मेडिकल कॉलेज को पहचान मिली उनका निधन हो गया। उनके बेटे इंग्लैंड और अमेरिका से आगरा आ रहे हैं, डॉ. बीडी शर्मा का अंतिम संस्कार कल यानी रविवार को होगा।