आगरालीक्स…आगरा से अलीगढ़ का सफर होगा आसान. ग्रीन एक्सप्रेस वे बनेगा. सिर्फ एक घंटे में तय होगी दूरी. जानिए कब तक होगा यह एक्सप्रेस वे तैयार…
आगरा से अलीगढ़ का सफर अब और आसार होने जा रहा है. दोनों शहरों के बीच बनने वाले ग्रीन एक्सप्रेस वे का रूट का नक्शा तैयार हो गया है. यह ग्रीन एक्सप्रेस वे 65 किमी लंबा होगा जिसका निर्माण आगामी चार महीने के बाद शुरू हो जाएगा
65 किमी लंबा होगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे
आगरा के खंदौली से अलीगढ़ तक यह ग्रीन एक्सप्रेस वे होगा. मई 2025 में इसका निर्माण शुरू होगा और 2027 तक इसका निर्माण पूरा हो जाएगा. इसकी लंबाई 65 किमी है. एनएचएआई की ओर से यह निर्माण कराया जा रहा है. इस संबंध में एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर का कहना है कि इसको यमुना एक्सप्रेस वे के खंदौली टोल प्लाजा से जोड़ा जाएगा और यह पूरा प्रोजेक्ट हरियाली बचाते हुए पूरा किया जाएगा. इसका टेंडर हो गया है. 1620 करोड़ में दो चरणों में इसका निर्माण होगा.