आगरालीक्स…बड़ी खबर, वृंदावन में श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी आग. प्रयागराज कुंभ जा रही थी बस…एक यात्री की मौत…आग लगने की वजह जानकर हैरान रह जाएंगे
मथुरा के वृंदावन से बड़ी खबर आई है. यहां श्रद्धालुओें की एक बस में आग लग गई. हादसे में एक यात्री की मौत हो गई. श्रद्धालुओं की यह बस प्रयागराज कुंभ के लिए जा रही थी लेकिन रास्ते में श्रद्धालु वृंदावन दर्शन के लिए पहुंच गए. पर्यटन सुविधा केंद्र पर यह हादसा हुआ है.
तेलंगाना से 50 यात्रियों का यह दल प्रयागराज कुंभ के लिए निकला था. लेकिन कुंभ जाने से पहले वृंदावन दर्शन के लिए पहुंचे थे. पर्यटक सुविधा केंद्र पर बस रोकी गई. बस रुकने के बाद यात्री दर्शन के लिए चले गए जबकि चालक, परिचालक और एक यात्री बस में रह गए. बताया जाता है कि बस में रुके यात्री ने सिगरेट पीना शुरू कर दिया. इसी बीच उसपर किसी का फोन आ गया. यात्री सिगरेट को वहीं छोड़कर बात करते हुए चला आया. इसी बीच बस की सीट ने आग पकड़ ली और धीरे—धीरे बस धू धूं कर जलने लगी.
यहां पर अफरातफरी मच गई. सुविधा केंद्र पर लगे फायर सिस्टम से बस में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया गया. बस में लगी आग के कारण उसमें बैठे तेलंगाना के एक बुजुग् के गायब होने की सूचना से हड़कंप मच गया. बाद में बस के अंदर से बुजुर्ग का शव बरामद किया गया है.