आगरालीक्स…सैफ अली खान पर हमला करने वाला संदिग्ध पकड़ा गया. पूछताछ जारी. जानिए कैसी है अब सैफ की हालत
मुंबई में सैफ अली खान पर हमले के मामले में एक संदिग्ध को छत्तीसगढ़ से अरेस्ट किया गया है. दुर्ग आरपीएफ ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हे. आरपीएफ ने शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस की जनरल बोगी से इस संदिग्ध को अरेस्ट किया है. युवक मुंबई से बिलासपुर जा रहा था. आरीपएफ प्रभारी संजीव सिन्हा ने बताया कि मुंबई पुलिस द्वारा एक फोटो दुर्ग आरपीएफ को भेजी गई थी जिसके आधार पर आरपीएफ ने इस संदिग्ध युवक को अरेस्ट किया है. युवक का नाम आकाश कैलाश कनौजिया है जो कि मुंबई का रहने वाला है. आरपीएफ ने इसका फोटो मुंबई पुलिस को भेजकर पहचान कराई है. पुलिस पुलिस दुर्ग के लिए रवाना हो गई है.
सैफ की तबीयत अब कैसी
अस्पताल के डॉक्टरों ने शनिवार को साझा किया कि सैफ का स्वास्थ्य अब बेहतर है. उन्होंने आईसीयू से निकलकर सामान्य आहार लेना शुय कर दिया है. डॉक्टरों के अनुसार सैफ को पूरी तरह से ठीक होने में समय लगेगा, लेकिन उनकी हालत स्थित है और वह अपनी सेहत में सुधार महसूस कर रहे हैं. बता देें कि बुधवार देर रात उनके बांद्रा स्थित घर में एक अजनबी ने हमला किया था जिसमें सैफ को गर्दन और रीढ़ की हड्डी के पास चाकू से कई गंभीर चोटें आईं. इस हमले के बाद उन्हें तुरंत लीलावती अस्प्ताल ले जाया गया जहां उन्हें इमरजेंसी सर्जरी से गुजरना पड़ा.