आगरालीक्स…आगरा में ‘पापा यार’ फेम स्टैंड अप कॉमेडियिन जाकिर खान का शो, दिलचस्प बातें और हास्य किस्सों की करेंगे भरमार।
आगरा में स्टैंड अप कॉमेडियिन जाकिर खान शो करने जा रहे हैं, पापा यार स्टैंड अप कॉमेडी में दिलचस्प बातें के साथ जाकिर खान लोगों को गुदगुदाएंगे। जाकिर खान का शो 20 जनवरी को सूरसदन में होने जा रहा है। इसके लिए बुकमाई शो पर टिकट बुक होना शुरू हो गई है। टिकट का शुल्क 1299 से 2299 रुपये तक रखा गया है।
अपनी बातों से युवाओं को गुदगुदाते हैं जाकिर खान
स्टैंड अप कॉमेडियन जाकिर खान अपनी बातों से युवाओं को खूब गुदगुदाते हैं, ठेठ देहाती तो मेट्रो शहरों की आज जिंदगी से जुड़ी बातों को हास्य का सीन खींचते हुए इस तरह से पेश करते हैं कि लोग हंसते हंसते लोट पोट हो जाएं। युवाओं में जाकिर खान का जबर्दस्त केज है।
आगरा में बैंड के बाद अब स्टैंड अप कॉमेडियन का क्रेज
मेट्रो शहरों की तरह से अब आगरा में भी बैंड, सिंगर के साथ ही स्टैंड अप कॉमेडियिन के शो की संख्या बढ़ने लगी है। रूफ टॉप रेस्टोरेंट में वीकएंड पर सिंगर और बैंड की प्रस्तुति दी जा रही है तो युवाओं को गुदगुदानें के लिए स्टैंड अप कॉमेडियन भी आगरा में आने लगे हैं।
इंदौर के रहने वाले हैं जाकिर खान, दादा हैं सारंगी वादक
जाकिर खान मूल रूप से मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले हैं, लेकिन वे अधिकांश समय दिल्ली में रहे हैं। जाकिर खान के दादा उस्ताद मोइनुद्दीन खान सारंगी वादक हैं। जाकिर खान ने रेडियो में भी काम किया। 2012 में इंडियाज बेस्ट स्टैंड अप का खिताब जीतने के बाद जाकिर खान की पापुलरिटी बढ़ती चली गई। अब वे स्टैंड अप कॉमेडी शो के साथ ही ओटीटी प्लेटफार्म पर भी शो कर रहे हैं।