आगरालीक्स…आगरा में पर्यटकों के साथ व्यवहार के दो रूप. एक युवक ने विदेशी महिला पर्यटक को परेशान किया तो एक आटो चालक ने खोया बैग पर्यटक को लौटाया…
अतिथि देवो भव:….के साथ हमारे देश में पर्यटन विभाग द्वारा अभियान चलाया जाता है और बाहर से आने वाले विदेशी पर्यटकों का दिल खोलकर स्वागत किया जाता है. उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो ओर वो यहां अच्छी और ढेर सारी यादें साथ लेकर जाए, इसके लिए लगातार पर्यटन विभाग काम करता रहता है. विदेश से आने वाले पर्यटक हों या फिर अन्य राज्यों से आने वाले हमारे भारत के ही पर्यटक आगरा में ताजमहल देखने की इच्छा जरूर रखते हैं लेकिन समय समय पर पर्यटकों के साथ अच्छा और बुरा दोनों ही तरह के बर्ताव देखने को मिल जाते हैं. दो दिन में दो ऐसे ही मामले आए हैं…
महिला विदेशी पर्यटक को किया परेशान
भारत घूमने के दौरान ताजमहल देखने आ रही एक विदेशी महिला पर्यटक को ट्रेन के सफर के दौरान काफी परेशाानी का सामना करना पड़ा. महिला सोलो ट्रैवलिंग पर थी लेकिन ट्रेन में एक युवक उसे पूरे रास्ते परेशान करता रहा. इस पर महिला ने अपनी परेशानी का वीडियो युवक के साथ सेल्फी लेकर बनाया और दुनिया के सामने रखा. वीडियो में महिला कह रही थी कि यह एक आदमी उसकी तस्वीरें ले रहा है और काफी अभद्र तरीके से परेशान कर रहा है. महिला ने परेशान करने वाले युवक के साथ न सिर्फ वीडियो बनाया बल्कि सेल्फी भी ली. विदेशी महिला वीडियो बनाते समय उसकी हरकतें कैमरे में बताती रही और युवक हंसता रहा. ऐसा लग रहा था कि युवक को महिला की बात समझ नहीं आ रही थी.
आटो चालक ने लौटाया बैग
बिहार से आए एक पर्यटक का बैग आटो में रह गया था. बैग में कई कागज और कीमती चीजों के साथ 16 हजार रुपये कैश भी था. ऐसे में जब बैग गायब हुआ तो वह परेशान हो गया लेकिन उसे खोजते हुए वो आटो चालक उसके पास तक पहुंच गया जिस आटो में बैग खोया था. आटो चालक ने पर्यटक को उसका बैग लौटाया और बैग में 16 हजार रुपये सहित सभी चीजें थीं. ऐसे में बिहार से आए पर्यटक ने आटो चालक की ईमानदारी को सराहा और आगरा की जमकर तारीफ भी की.