आगरालीक्स…आगरा के किआ शोरूम पर लांच हुई Kia Syros. इवेंट में ही 20 गाड़ियों की हुई बुकिंग. जानिए कीमत और फीचर्स..
आगरा के प्रेम व्हील्स के किआ शोरूम में नई Kia Syros की भव्य लांचिंग की गई. इस मौके पर प्रेम किआ व्हील्स के एमडी आशुतोष बंसल, जनरल मैनेजर डॉ. मोना तिवारी और सेल्स मैनेजर सन्नी पाहुजा मौजूद रहे। इस शानदार इवेंट के दौरान 20 बुकिंग की गई। सिरोस की शुरुआती कीमत मात्र 8.99 लाख है।
किआ सिरोस दो इंजन विकल्पो में उपलब्ध है. 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल (140PS, 172NH) और 1.5 लीटर डीजल (116 PS, 250NM) इसमे 12.3 इंच टचस्क्रीन, 8 स्पीकर हरमन कार्डों साउंड सिस्टम, वायरलैस चार्जिंग, पानारमिक सनरूफ, वेंटिलेट सीट्स और 75-कलर एंबिएंट लाइट जैसे प्रिमियम फीचर्स दिए गए है। सेफ्टी के लिहाज से इसम 6-एयरबैग 360 डिग्री कैमरा, ADAS लेबल-2 जैसी सुविधाएर उपलब्ध हो। ग्राहक को इसका लुक और लग्जरी इंटीरियर काफी पसंद आ रहा है। प्रेम ग्रुप के एम डी आशुतोष जी ने बताया कि यह गाडी सुरक्षा और एडवांस टैक्नोलॉजी के लिहाज से बेहतरीन है। इसका स्लाडींग सीट वाला फीचर काफी प्रभावित करता है।