आगरालीक्स…वृंदावन में ठाकुर जी ने खेली होली. श्रद्धालुओं पर जमकर उड़ाया प्रसादी गुलाल. भक्ति के रंग में सराबोर हुए लोग
बसंत पंचमी के अवसर पर आज वृंदावन के ठाकुर श्री बांकेबिहारी मंदिर में होली खेली गई. राजभोग एवं श्रृंगार आरती के बाद सेवायत गोस्वामियों ने यहां आए श्रद्धालुओं पर जमकर प्रसादी गुलाल बरसाया. आराध्य के दर्शन के साथ होली का आनंद लेकर यहां जितने भी लोग आए थे वो भक्ति के रंग में सराबोर हो गए.
40 दिन तक चलने वाली ब्रज की होली शुरू
बसंत पंचमी पर होली के साथ ही 40 दिन तक चलने वाली ब्रज की प्रसिद्ध होली की शुरुआत आज से हो गई है. आज अपने आराध्य के संग होली खेलने की लालसा लेकर भक्त वृंदावन धाम पहुंचे. ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर पर राजभोग एवं श्रृंगार आरती के बाद जैसे ही सेवायत गोस्वामियों द्वारा ठाकुर जी के चरणों में अर्पित अबीर गुलाल श्रद्धालुओं के ऊपर बरसाया. भक्त भी ठाकुर जी की प्रसादी में सवयं को बार—बार रंगने को बेताब नजर आया. ठाकुर राधा वल्लभ मंदिर में भी आरती के बाद भक्तों पर प्रसादी गुलाल बरसाया गया.