आगरालीक्स…आगरा में पार्षदों ने नगर आयुक्त के आवास का किया घेराव. घर के आगे बैठकर की नारेबाजी. कहा—हमारे क्षेत्र में नहीं हो पा रहे विकास कार्य
आगरा में आज बसपा पार्षदों ने नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के घर के आगे नारेबाजी की. उन्होंने आवास को घेरते हुए धरना दिया. बसपा पार्षदों का कहना है कि उनके क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं. जनता से जुड़ मुद्दों को अनदेखा किया जा रहा है. अधिकारी फोन तक नहीं उठा रहे हैं.
सोमवार सुबह लगभग 11 बजे हाइवे स्थित नगर आयुक्त के आसपास पर बसपा पार्षद पहुंच गए और उन्होंने यहां घर के बाहर ही धरना देना शुरू कर दिया और नारेबाजी करने लगे. गुस्साए पार्षदों का कहना था कि भाजपा सरकार में बसपा पार्षदों की अनदेखी की जा रही हे. उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा हे. क्षेत्र में विकास कार्यों के कई प्रस्ताव दिए लेकिन अधिकारियों ने उन्हें देखा तक नहीं. अधिकारियों को फोन करो तो वो फोन नहीं उठाते. भाजपा सरकार में अधिकारी मनमानी कर रहे हैं. जनता की समस्याओं का समाधान तक नहीं कर रहे हैं.