Friday , 21 February 2025
Home आगरा Agra News: Munishree’s procession took out with band players in Agra, Lord Bahubali’s ritual was completed with rituals…#agranews
आगरा

Agra News: Munishree’s procession took out with band players in Agra, Lord Bahubali’s ritual was completed with rituals…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में बैंडबाजों संग निकली मुनिश्री की शोभायात्रा, विधि विधान से सम्पन्न हुआ भगवान बाहुबली विधान. जारोहण के साथ हुआ उपाध्याय पदारोहण व मुनिदीक्षा दिवस का शुभारम्भ

भगवान बाहुबली व मुनिश्री के जयकारों संग भक्ति भाव में डूबे श्रद्धालु और जगह-जगह पुष्प वर्षा से मुनिश्री के स्वागत कर उत्साह व उमंग के साथ शोभायात्रा निकाली गई। मोती कटरा स्थित बड़ा मंदिर में श्रीअग्रवाल दिगम्बर जैन समिति मोती कटरा द्वारा 936 वर्ष प्राचीन व अतिश्यकारी जिनालय श्रीअग्रवाल दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर मोती कटरा में विराजित भगवान बाहुबली स्वर्ण जयन्ती अवसर पर आयोजित भगवान बाहुबली महामस्तिकाभिषेक व द्वितीय उपाध्याय पदारोहण दिवस व मुनिदीक्षा दिवस का शुभारम्भ प्रातः ध्वजारोहण के साथ किया गया। पं. संदीप जैन शास्त्री ने मंत्रोच्चारण के साथ श्रीजी के समक्ष मांडले भक्तों से पर अर्ध्य अर्पित करवाया।

इसके उपरान्त बड़ा मंदिर से तार गली स्थित जैन मंदिर तक बैंडबाजों संग मेडिटेशन गुरु उपाध्याय श्रीविहसन्त सागर मुनिराज व श्री 108 विश्वसाम्य सागर जी मुनिश्री की शोभायात्रा निकाली गई। जहां विजय गोयल, रश्मि गोयल, आगरा दिगम्बर जैन परिषद के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद जैन, उषा जैन ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सभी अतिथियों का स्वागत समिति के अध्यक्ष राकेश जैन ने पटका पहनाकर किया। भक्तों ने भगवान बाहुबली के जयकारे लगाते हुए श्री विहसन्त सागर मुनिराज के चित्र का अनावरण किया। सभी भक्तों द्वारा थाल सजाकर दोनों मुनिजनों का पूजन व आरती की।

वीना जैन, वीरेन्द्र जैन, अनन्त जैन, अर्थ मंत्री मनोज जैन, सुनील जैन, विवेक जैन, नरेश लुहाड़िया, अजीत प्रसाद आदि ने नवीन पिच्छी भेंट की और पद पक्षालन किया। भक्तों द्वारा शास्त्रों को सिर पर विराजमान कर लाए गए शास्त्र मुनिश्री को भेंट किए गए। कार्यक्रम में आगरा सहित मैनपुरी, किरावली, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, ग्वालियर आदि विभिन्न शहरों के सैकड़ों भक्तों ने भक्ति भाव के साथ लिया। संचालन पवन जैन व पंकज जैन ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अनन्त जैन, सत्यप्रकाश, सुनील आलोक जैन, विवेक जैन, पवन जैन, संजय जैन, महेश चंद जैन, मनोज जैन, विजय जैन, शुभम जैन आदि उपस्थित थे।

16 फरवरी को भगवान बाहुबली महमस्तिकाभिषेक में हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा
मोती टकरा स्थित बड़ा मंदिर के 937 वर्ष पूर्ण होने व स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भगवान बाहुबली का महामस्तिकाभिषेक का आयोजन सुबह 8 बजे से किया जाएगा। जिसके तहत हेलीकॉप्टर से भगवान बाहुबली के मंदिर में पुष्प वर्षा की जाएगी। 1008 कलशों से अभिषेक कर विधि विधान के साथ महामस्तिकाभिषेक का आयोजन सम्पन्न होगा। जिसमें विभिन्न शहरों से आए सैकड़ों श्रद्धालु भक्तिभाव के साथ भाग लेंगे।

Related Articles

आगरा

Agra News: DM holds meeting with officials regarding Mahashivratri and Ramzan in Agra..#agranews

आगरालीक्स…आगरा में महाशिवरात्रि और रमजान को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ...

आगरा

Agra News: Two miscreants caught reselling accidental vehicles by changing their chassis numbers…#agranews

आगरालीक्स…आगरा पुलिस ने ऐसे दो शातिर पकड़े हैं जो एक्सीडेंट में डैमेज...

आगरा

Agra News: Accident between two bikes head-on in Agra, youth riding both the bikes died….#agranews

आगरालीक्स…आगरा में दो बाइकों का आमने—सामने एक्सीडेंट, दोनों बाइक सवार युवकों की...

आगरा

Agra News: Radhaswami Samadh opened for darshan in Agra. A large number of people arrived…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में दर्शन के लिए खुली राधास्वामी समाध. 1888 लोगों ने पहले...

error: Content is protected !!