आगरालीक्स…आगरा में बदमाशों ने घर में अकेली महिला को बंधक बनाकर की लूटपाट. परिवार के लोग गए थे शादी में…पांच लाख कैश और लाखों के आभूषण ले गए शातिर
आगरा में घर के अंदर बंधक बनाकर लूट की बड़ी वारदात सामने आई है. फतेहपुर सीकरी के गांव गोठरा में बदमाशों ने घर में अकेली महिला को बंधक बनाकर डाका डाला. बदमाश घर के अंदर से पांच लाख कैश और लाखों की ज्वैलरी ले गए. महिला के अन्य परिजन दिल्ली शादी में गए हुए थे. सूचना पर पुलिस पहुंच गई है और जांच की जा रही है.
गांव गोठरा में भूपेंद्र सिंह रहते हैं. इन्होंने बताया कि रविवार को दिल्ली में ताउजी रामेश्वर सिंह की नातिर की शादी थी. परिवार के लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली गए थे. घर में अकेली मां कुसमा देवी रह गई थीं. रविवार रात करीब साढ़े 12 बजे से दो बजे के आधा दर्जन बदमाश घर में घुस आए. हथयारों से लैस बदमाशों ने कुसुमा देवी की गर्दन पर बंदूक रखकर कमरे की चाबी ले ली. इसके बाद कमरे के भीतर से लोहे के संदूक में रखे पांच लाख रुपये व सोने चांदी के जेवन ले गए. रात को छोटा भाई रूपेंद्र अन्य ग्रामीणों के साथ दिल्ली से वापस गांव पहुंचा लेकिन तब तक बदमाश जा चुके थे. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और जांच की जा रही है.