आगरालीक्स..Agra News : . हार्ट फेल्योर के मामले युवाओं में भी बढ़ने लगे हैं, आगरा में शुरू हुई दो दिवसीय कार्डियोलॉजी कांफ्रेंस में हार्ट फेल्योर के कारण और इलाज पर चर्चा की गई। ( Agra News : Heart Failure cases increases due to diabetes & lung infection#Agra )
होटल जेपी पैलेस में चल रही कार्यशाला में बताया गया कि डायबिटीज के बाद दिल का आकार बढ़ जाता है इससे हार्ट फेल्योर की समस्या हो रही है, हार्ट की खून को पंप करने की क्षमता 50 प्रतिशत से कम रह जाती है और इसे हार्ट फेल्योर कहा जाता है। हार्ट फेल्योर के मरीजों की सांस फूलती है, थकान रहती है और कोई काम नहीं कर पाते हैं।
दवाओं और सीआरटी से इलाज
अभी तक हार्ट फेल्योर के मरीजों के इलाज के लिए कोई विशेष दवाएं नहीं थी लेकिन अब कई तरह की दवाएं आ गई हैं। इसके साथ ही एक विशेष प्रकार का पेसमेकर भी सीआरटी के दौरान लगाया जाता है इससे हार्ट की पंपिंग करने की क्षमता ठीक हो जाती है।