आगरालीक्स …Agra News : आगरा में एटीएम में चिप लगाकर गिरोह ने लाखों रुपये निकाले। बैंक प्रबंधक की सूचना पर सादे कपड़े में खड़े पुलिस कर्मियों ने शातिरों को दबोचा, जानें पूरा मामला। ( Agra News : Two high tech theft arrested taking cash from ATM by using Chip#Agra )
आगरा के फतेहाबाद स्थित कैनरा बैंक की शाखा में एटीएम है, बैंक कर्मी मोनू एटीएम में गया तो वहां कैश निकालने वाली ट्रे में चिप लगी हुई थी उसने बैंक प्रबंधक दीपांशु गुप्ता को सूचना दी। उन्होंने थाने पहुंचकर पुलिस को एटीएम में चिप लगी होने की जानकारी दी। थाने से सादा ड्रेस में पुलिस कर्मी भेजे गए ये एटीएम के बाहर खड़े हो गए। शनिवार शाम को दो युवक एटीएम से चिप और कैश निकालने के लिए आए, पुलिस ने दोनों को दबोच लिया।
कैश ट्रे में चिप लगाने से नहीं निकलता था कैश, शनिवार और रविवार को सबसे ज्यादा घटना
पुलिस पूछताछ में शातिरों ने बताया कि वे एटीएम में जिस ट्रे से पैसे निकलते हैं उसमें चिप लगा देते थे। ग्राहक एटीएम कार्ड लगाने के बाद कैश निकालने के लिए प्रक्रिया करता है, कैश काउंट होने के बाद ट्रे में आ जाता है लेकिन चिप लगी होने के कारण ट्रे बाहर नहीं आती और ग्राहक को लगता है कि पैसे तकनीकी कमी के कारण नहीं निकले हैं। शातिर कुछ देर बाद एटीएम में पहुंचकर चिप निकालकर ट्रे से कैश निकाल लेते थे, शनिवार और रविवार को ही यह काम करते थे क्योंकि बैंक बंद रहती हैं जिससे ग्राहक बैंक में शिकायत ना करे और ऐसी एटीएम को निशाना बनाते थे जहां गार्ड तैनात नहीं होते हैं।
एक ही दिन में 1.50 लाख कैश निकाला
केनरा बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार रमन के अनुसार, 16 फरवरी को केनरा बैंक की डौकी, फतेहाबाद, मडाइना, नाई की मंडी और संजय प्लेस शाखा से डेढ़ लाख रुपये ग्राहकों के एकाउंट से निकले उनके पास मैसेज आ गया लेकिन एटीएम से कैश नहीं निकला, इसके बाद केनरा बैंक की शाखाओं को अलर्ट किया गया। पुलिस गिरोह क अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है।