Monday , 10 March 2025
Home स्पोर्ट्स Agra News: Peters Superkings and Lawrence United became the winners of Kajiko Cricket Tournament…#agranews
स्पोर्ट्स

Agra News: Peters Superkings and Lawrence United became the winners of Kajiko Cricket Tournament…#agranews

अगरालीक्स..पीटर्स सुपरकिंग्स और लॉरेंस यूनाइडेट बने काजिको क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता. आगरा के सेंट जॉन्स ग्राउंड में खेले गए फाइनल मैच में बने चैम्पियन

सेंट पीटर्स कॉलेज ओल्ड बॉयज एसोसिएशन द्वारा आयोजित सेंट जॉन्स कॉलेज के मैदान पर खेले जा रहे काजिको क्रिकेट टूर्नामेंट में आज लीजेंड वर्ग में पीटर्स सुपरकिंग्स ने पॉल्स टाइटन को और स्टार वर्ग में लॉरेंस यूनाइटेड ने फ्रांसिस एवेंजर्स को हराकर विजेता का खिताब जीता। टॉस पॉल्स टाइटन ने जीता और पीटर्स सुपरकिंग्स को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया । टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 134 रन का स्कोर बनाया ।राकेश विज ने 36, अंकुर अग्रवाल ने नाबाद 31, बंटी और चंदन कालरा ने 17-17 रन का योगदान दिया। मुकेश आसवानी ने 2, डॉ. शुभम् जैन, पुनीत खंडेलवाल और गौरव सिंघल ने 1-1 विकेट लिया ।जवाब में खेलने उतरी पॉल्स टाइटन की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 125 रन ही बना सकी । शशांक कौल ने 32, मुकेश आसवानी ने 27 और गौरव सिंघल ने 29 रन बनाये ।कृष्ण कालरा और डॉ. आशुतोष गुप्ता ने 2-2 और कार्तिक गंभीर ने 1 विकेट लिया । डॉ. आशुतोष गुप्ता को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया ।

स्टार वर्ग के फाइनल में टॉस फ्रांसिस अवेंजर ने जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फैंसला लिया ।पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में मात्र 102 रन ही बना सकी । अर्जुन शर्मा ने 23, कार्तिक ने 18 और हेमंत ने 15 रन बनाये । लॉरेंस यूनाइटेड के यमांक गोस्वामी ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुये 4, पार्थ चौधरी ने 3 और अनिकेत सिंह ने 2 विकेट लिये । जवाब में खेलने उतरी लॉरेंस यूनाइटेड ने अपना लक्ष्य (106 रन) 16.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया । सक्षम ढींगरा ने 33, शुभम अग्रवाल ने 32 और शहजान ख़ान ने 26 बनाये। फ्रांसिस एवेंजर्स के संदर्भ सिंघल ने 2 और हेमंत ने एक विकेट लिया ।मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार यमंक गोस्वामी को दिया गया। पुरुस्कार वितरण आगरा धर्मप्रांत के शिक्षा निदेशक फादर डेनिस डिसूज़ा, सेंट पीटर्स कॉलेज के प्रबंधक फादर मिरांडा और वित्तीय प्रशासक फादर साज़ी जोसेफ ने किया ।लीजेंड वर्ग में टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मुकेश आसवानी और स्टार वर्ग में अनिकेत राजावत को चुना गया ।
इस अवसर पर भारत महाजन, डॉ. पराग गौतम, मंजुल गर्ग, हर्ष महाजन, डॉ. निशांत चौहान, समीर ढींगरा, डॉ. ब्रजेश सिंह, रामानंद चौहान , गोपाल पसरीचा, अनमोल कोहली,अमित शुक्ला, हर्षवर्धन शर्मा आदि उपस्थित रहे ।अंपायर शुभम् सिंह व भुवनेश चौधरी रहे । स्कोरिंग रोहित सिंह ने और कमेंट्री नरेंद्र शर्मा ने करी ।

Related Articles

स्पोर्ट्स

Congratulation: India won the Champions Trophy. Fireworks in Agra. Celebrations are being held in full swing

आगरालीक्स…भारत ने जीती चैम्पियंस ट्राफी. आगरा में आतिशबाजी. जमकर मनाया जा रहा...

स्पोर्ट्स

Agra News: Peters Super Kings and Francis Avengers in the final of Kajeko Cricket Tournament…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में काजिको क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पीटर्स सुपरकिंग्स और फ्रांसिस...

स्पोर्ट्स

Congratulation: Team India in the final of Champions Trophy

आगरालीक्स…चैम्पियंस ट्राफी के फाइनल में टीम इंडिया. भारत ने आस्ट्रेलिया को हराकर...

स्पोर्ट्स

Australia gave India a target of 265 runs in the semi-final of the Champions Trophy

आगरालीक्स…चैम्पियंस ट्राफी के सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया ने दिया भारत को 265 रन...

error: Content is protected !!