फिरोजाबाद…पति को सांप ने काटा तो पत्नी ने जहर चूसना कर दिया शुरू. अब दोनों अस्पताल में भर्ती
फिरोजाबाद में एक महिला को फिल्मी स्टाइल में सांप का जहर चूसना भारी पड़ गया. उसके पति को सांप ने काट लिया, ये जानते ही वो महिला वहां पहुंची ओर जहर चूसने लगी जिससे उसकी भी हालत खराब हो गई. महिला और उसके पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये है मामला
घटना थाना नारखी क्षेत्र की है. गांव गोंछ का बाग में रहने वाले प्रदीप को जहरीले सांप ने डस लिया. इसकी जानकारी पत्नी सुमन को हुई तो उसने बिना किसी देरी के फिल्मी तरके से काटे गए स्थान से जहर चूसना शरू कर दिया. जहर निकालने के प्रयास में सुमन के मुंह में भी जहर चला गया जिससे दोनों पति—पत्नी की हालत बिगड़ गई. परिवार के अन्य सदस्यों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है. चिकित्सकों ने इस तरह का खतरनाक प्रयोग न करने की सलाह दी है.