आगरालीक्स …Agra News : आगरा कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर डॉ. केएस राणा को जिस फर्जीवाड़े में अरेस्ट किया गया, उसी के माध्यम से आगरा के कारोबारियों से खाड़ी देशों से निवेश कराने और फूड पार्क बनाने के लिए कहा था। ( Agra News : Agra College former Prof. KS Rana offer gulf countries investment in Agra, Arrested for used fake documents for protocol#Agra)
आगरा के फतेहाबाद रोड के मूल निवासी वर्तमान में 13, नेशनल पार्क रोड, लाजपत नगर 4 थाना अमर कॉलोनी, दिल्ली का रहने वाला आगरा कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर और कृष्णा कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के मालिक केएस राणा को गाजियाबाद की थााना कौशाम्बी पुलिस ने ने खुद को फर्जी दस्तावेज से खुद को ओमान देश का हाई कमिश्नर बताते हुए प्रोटोकॉल मांगने पर बुधवार को अरेस्ट किया था। उसके पास से पास से 01 आईडी कार्ड, 42 विजिटिंग कार्ड, 01 लाल नीली बत्ती, 01 प्लेट नम्बर HR 26 CN 0088 व 01 नीले रंग की प्लेट नम्बर 88 CD 01 लगी हुई काले रंग की मर्सिडीज कार बरामद की है. 2015 तक आगरा कॉलेज के जूलॉजी विभाग में एचओडी रहा डॉ. केएस राणा पुत्र नरेन्द्र सिंह राणा वर्ष 2024 में इंडिया जीसीसी काउंसिल नामक एनजीओ, जिसका काम भारत का गल्फ देशों में व्यापार बढ़ाना है, का मेम्बर बन गया तथा बाद में एनजीओ का ओमान देश से व्यापार बढ़ाने के लिए ट्रेड कमिश्नर बन गया और इसी का फायदा उठाकर वह खुद को ओमान देश का हाई कमिश्नर बताकर फायदा उठाने लगा। अभियुक्त द्वारा अपनी निजी गाड़ी रजिस्ट्रेशन संख्या HR 26 CN0088 का नं0 प्लेट बदलकर डिप्लोमेट्स द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली नीली रंग की नं० प्लेट जिसका नं0 88 CD 01 लगाकर इस्तेमाल किया जाने लगा। ओमान देश का हाई कमिश्नर बताकर वीआईपी प्रोटोकॉल प्राप्त करने हेतु ओमान देश की एम्बेसी का एक फर्जी लेटर जिलाधिकारी गाजियाबाद के लिये भेजा गया. अभियुक्त द्वारा पूर्व में भी खुद को ओमान देश का हाई कमिश्नर बताकर मथुरा (उ0प्र0), फरीदाबाद (हरियाणा) में वीआईपी प्रोटोकॉल प्राप्त किया गया. फरवरी 2025 में दिल्ली के एक होटल में आयोजित एक कार्यक्रम में अभियुक्त द्वारा खुद को ओमान देश का हाई कमिश्नर बताकर चीफ गेस्ट के रूप में सम्मिलित रहा था. अभियुक्त द्वारा ऐसा कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी खुद को ओमान देश का हाई कमिश्नर बताकर वीआईपी प्रोटोकॉल प्राप्त कर गलत इस्तेमाल किया गया है.
आगरा में कारोबारियों से खाड़ी के देशों में निवेश के लिए कहा था
पिछले साल 2024 में डॉ. केएस राणा के इंडिया जीसीसी काउंसिल एनजीओ का ट्रेड कमिश्नर बनने पर आगरा आए तो आगरा में नेशनल चैंबर ने भी उसका स्वागत किया। रिंग रोड स्थित महाराणा महल में हुई संगोष्ठी में उसने फूड पार्क बनाने का दावा किया था। ओमान सहित सात खाड़ी देशों का आगरा में निवेश कराने के लिए कहा था और यहां के कारोबारियों की खाड़ी देशों के साथ बैठक कराने की भी बात कही थी।