Monday , 21 April 2025
Home बिगलीक्स Agra News : Auto & E-Rickshaw may ban on MG road in Agra#Agra
बिगलीक्स

Agra News : Auto & E-Rickshaw may ban on MG road in Agra#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में एमजी रोड पर ऑटो और ई रिक्शा बैन करने का प्रस्ताव, इससे क्या प्रभाव पड़ेगा, रिपोर्ट में सामने आने के बाद लिया जाएगा निर्णय। ( Agra News : Auto & E-Rickshaw may ban on MG road in Agra#Agra)


मण्डलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आगरा-मथुरा सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के निदेशक मण्डल की 27वीं बैठक सम्पन्न हुई। एमजी रोड़ और फतेहाबाद रोड़ पर चल रहे किसी प्रकार के ऑटो पर बैन लगाये जाने की मांग की गयी। मण्डलायुक्त ने बैठक में मौजूद आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस अधिकारी को निर्देश दिए कि उपरोक्त मार्ग पर ऑटो/ई रिक्शा बैन किए जाने पर क्या प्रभाव पड़ेगा, अन्य किन मार्गों पर ई बसों से होने वाली आय को बढ़ाया जा सकता है, इसका अध्ययन कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
इस पर भी हुई चर्चा

  • ट्रांसपोर्ट सर्विसेज में कार्यरत चार्टेड एकाउन्टेट का कार्यकाल बढ़ाए तथा मासिक फीस में वृद्धि होगी।
  • आगरा-मथुरा ईकाई एवं मुख्यालय हेतु कम्प्यूटर्स, फर्नीचर, एसी आदि क्रय किए जाने एवं मेंटनेंस व्यय भार हेतु अधिकतम 10 लाख की धनराशि का अनुमोदन किया गया।
  • निष्प्रयोज सीएनजी,डीजल बसों की नीलामी की जाएगी। उससे पूर्व आरटीओ को इन बसों पर किसी भी प्रकार की देनदारी या टैक्स की भरपाई तथा पंजीकरण की स्थिति की जांच करने एवं आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए।
  • ई बसों में विशेष वर्ग (जनप्रतिनिधि/मान्यता प्राप्त पत्रकार/स्वतंत्रता संग्राम सेनानी/लोकतंत्र सेनानी/दिव्यांग) द्वारा की जाने वाली यात्रा तथा रक्षाबंधन आदि त्योहारों पर महिलाओं को फ्री बस सेवा के दौरान जीरो टिकट जारी किया जाएगा। जीरो टिकट जारी करने वाले यात्री से संबंधित कार्ड की कैमरे अथवा मोबाइल से फोटो लेकर रिकाॅर्ड के रूप में सुरक्षित रखी जाए।
  • ई बसों की चैकिंग हेतु निरीक्षकों की भर्ती की जाएगी। जेम पोर्टल के माध्यम से आउटसोर्सिंग पर भर्ती करने के निर्देश दिए।
  • आगरा-मथुरा के विभिन्न मार्गों पर ई बसों के रूट पर स्टोपिज बोर्ड लगाये जाएंगे।
  • ई.टी.एम. पैकेज 1 के तहत ई बसों के संचालन हेतु सेवा प्रदाता कंपनी के साथ अनुबंध खत्म होने पर इसे मार्च 2026 तक अनुबंध विस्तारित किए जाने की स्वीकृति दी गयी।
  • एफ.सी.एस.ए. सेवा प्रदाता का अनुबन्ध दो वर्ष के लिए विस्तारित किया गया।
  • आगरा मेट्रो में ई बसों के रूट मैपिंग एवं ई बसों में मेट्रो के विज्ञापन के प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया।
  • एफ.सी.एस.ए पर ई बसों में बिना टिकट यात्री पकड़े जाने के प्रकरण में अधिरोपित की जा रही पेनाल्टी के संबंध में प्रस्ताव रखा गया। अभी तक बसों में बेटिकट यात्री पकड़े जाने पर परिचालक पर प्रति यात्री टिकट दर का दस गुना और पांच हजार जुर्माना अधिरोपित किया जाता था। अब प्रति यात्री टिकट दर का दस गुना और तीन महीने में 5 बार बेटिकट यात्री पकड़े जाने पर परिचालक की सेवा समाप्त कर दी जाएगी।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Two died, Four injured after bus brake fail in Agra#Agra

आगरालीक्स ..Agra News : .आगरा में बारात लेकर आई बस ब्रेक फेल...

बिगलीक्स

Agra News: Case filed against three electricity officers on the death of contract worker in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में विद्युत संविदाकर्मी की मौत पर तीन बिजली अधिकारियों के खिलाफ...

बिगलीक्स

Agra News: Proposal of challan through fast tag to stop over speeding on expressway and highway. Petition filed in Supreme Court…#agranews

आगरालीक्स…एक्सप्रेस वे और हाइवे पर कैमरों को चकमा देकर हो रही ओवर...

बिगलीक्स

Agra Wather: Heat wave alert in Agra. Severe heat can wreak havoc for three days…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में हीट वेव का अलर्ट जारी. तीन दिन भीषण गर्मी बरपा...

error: Content is protected !!