आगरालीक्स …Agra News : आगरा की शाही जामा मस्जिद में जानवर का सिर काट कर बैग में रखने वाले को पुलिस ने किया अरेस्ट, सीसीटीवी से की पहचान। ( Agra News Video: One arrested for put bag of Animal head in Shahi Jama Masjid in Agra#Agra )
आगरा के बिजलीघर स्थित शाही जामा मस्जिद में शुक्रवार सुबह नमाज के लिए पहुंचे लोगों को एक बैग में जानवर का कटा हुआ सिर मिला था, कुछ ही देर में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी पहुंच गया। इसके बाद सीसीटीवी चेक किए गए। सीसीटीवी में गुरुवार दोपहर में एक बैग ले जाते हुए युवक दिखाई दिया उसी पर बैग में जानवर का सिर काट कर रखने की आशंका जताई गई।
पुलिस ने किया अरेस्ट
डीसीपी सिटी सोनम कुमार के निर्देशन में पुलिस टीमों ने जांच की, इसके बाद मंटोला के रहने वाले नजीरुद्दीन को अरेस्ट कर लिया, सीसीटीवी के आधार पर नजीरुद्दीन को अरेस्ट किया गया है। पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी है।
100 पुलिस कर्मियों की टीम लगाई
शुक्रवार को जुमे की नमाज होनी थी इससे पहले सुबह आठ बजे शाही जामा मस्जिद में जानवर का कटा हुआ सिर मिलने के बाद पुलिस फोर्स तैनात किया गया। 100 पुलिस कर्मियों की टीम लगाई गई। सीसीटीवी चेक किए गए इसके बाद पुलिस की टीमों ने जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज में गुरुवार दोपहर 11.30 बजे बैग लेकर जाते हुए युवक दिखाई दिया।
इस तरह पकड़ा गया नजीरुद्दीन
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी स्कूटी का पता चला, स्कूटी कहां से आई थी इसे देखा गया था, इसके बाद उस दुकान तक पहुंच गया जहां से मांस का टुकड़ा खरीदा था उससे पूछताछ के बाद मंटोला निवासी नजीरुद्दीन को अरेस्ट कर लिया गया उसने ऐसा क्यों किया इसके लिए पुलिस टीमें पूछताछ में जुटी हैं।