मथुरालीक्स…आगरा—दिल्ली हाइवे पर एक्सीडेंट. एक गाड़ी ने अचानक लगाए ब्रेक, पीछे आ रही दो गाड़ियां आपस में टकराईं. कार के अंदर फंसे पति—पत्नी
आगरा—दिल्ली राजगार्ग पर थाना हाइवे क्षेत्र में रविवार दोपहर को बड़ा हादसा होने से टल गया. नवादा के पास एक गाय को बचाने के लिए एक गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगा दिए जिसके कारण पीछे से आ रही दो गाड़ियां आपस में बुरी तरह से टकरा गईं. एक कार के अंदर पति—पत्नी बुरी तरह से फंस गए. सूचना पर पुलिस पहुंच गई.हादसे के बाद लगा जाम
इधर एक्सीडेंट के बाद लोगों की भीड़ लग गई जिसके कारण जाम की लग गया. कार में फंसे दोनों पति—पत्नी को लेागों ने सुरक्षित बाहर निाकला. गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड कराया और इसके बाद यातायात को सामान्य किया गया.