आगरालीक्स …Agra News : आगरा की मंगलम शिला रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी की नई कार्यकारिणी गठित की गई। ( Agra News : Election of Manglam Shila Resident welfare society#Agra )
अध्यक्ष टीके दास चुने गए। कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों में समीर गौतम को उपाध्यक्ष, मुकेश वर्मा को सचिव और पूनम तोमर को कोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। इसमें अलावा छह कार्यकारिणी सदस्य अंजना माहेश्वरी, जितेंद्र सिंह भाटी, संजय सिंह चाहर, नवीन गर्ग, अंकुर जैन तथा मनीष गुप्ता चुने गए। नई कार्यकारिणी ने सोसाइटी हित में कार्य करने तथा रहवासियों की समस्याओं का प्राथमिकता निदान किए जाने का संकल्प लिया।