आगरालीक्स …आगरा में सांड का आतंक है, एक बच्ची को सांड ने अपने सींग से घायल कर दिया उसके 24 टांके आए हैं। दो युवकों को सब्जी मंडी सिकंदरा पर सांड ने अधमरा कर दिया, इसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया।
आवारा जानवरों का आतंक बढता जा रहा है। हाईवे से लेकर कॉलोनियों में आवारा सांड और जानवर घूम रहे हैं। इससे आए दिन एक्सीडेंट होने के साथ सांड लोगों पर हमला कर रहे हैं। शुक्रवार को कमला नगर स्थित ओम बिहार में अपने घर के बाहर बच्ची खेल रही थी, इसी बीच सांड आ गया। उसने बच्ची के पेट में सींग मार दिए, चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने सांड से बच्ची को बचाया। उसे गंभीर हालत में असोपा हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, बच्ची के 24 टांके आए हैं।
सब्जी मंडी, सिकंदरा में सांड का आतंक

शनिवार सुबह सब्जी मंडी सिकंदरा में सांड के आतंक से भगदड मच गई। सांड ने एक के बाद एक तीन लोगों पर हमला किया, भगदड से लोग गिर गए। सब्जी खरीदने आए एक बुजुर्ग बेहोश हो गए। उन्हें बमुश्किल सांड से बचाया जा सका।
लोगों ने किया हंगामा
सब्जी मंडी में सांड के आतंक से आक्रोशित लोगों ने कार्यालय पर हंगामा किया और आवारा सांड से सुरक्षा की मांग की। इसे लेकर काफी देर तक हंगामा चलता रहा।
सांड और आवारा जानवरों से हो रहे हादसे
आए दिन हाईवे सहित सडकों पर आवारा जानवरों के आतंक से हादसे हो रहे हैं, इससे कई लोग गंभीर घायल हो चुके हैं। हाईवे पर अचानक वाहनों के सामने सांड और आवारा जानवर आ जाते हैं, इन्हें बचाने में लोगों का एक्सीडेंट हो रहा है।
नगर निगम का ध्यान नहीं
आवारा जानवर पकडने का काम नगर निगम का है, इसके लिए अलग से वाहन भी है लेकिन नगर निगम के अधिकारी आवारा जानवरों के आतंक की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं।