आगरालीक्स… आगरा में केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग से अफरा तफरी मची हुई है, तेज आवाज के साथ आग की लपटें तेज होती जा रही हैं। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हैं।
आगरा के सिकंदरा फैक्ट्री एरिया साइट-सी में ग्लास कोटिंग प्राइवेट लिमिटेड के नाम से पश्चिमपुरी स्थित शिवम एलीगेंट अपार्टमेंट निवासी राजकुमार कौल केमिकल फैक्ट्री है। इसमें प्रिंटिंग इंक एवं फिनिशिंग केमिकलबनाया जाता है। बुधवार सुबह नौ बजे फैक्ट्री के लैब इंचार्ज गिरीश शुक्ला और कर्मचारी करन सिंह केमिकल मिक्सिंग का काम कर रहे थे। इसी दौरान शार्ट से केमिकल ने आग पकड़ ली। वहां मौजूद कर्मचारियों ने अग्निशमन उपकरणों से आग पर काबू करने का प्रयास किया, तब तक लपटें विकराल रूप ले चुकी थीं। लपटें केमिकल से भरे ड्रमों तक पहुंचने पर उनमें विस्फोट होने लगे। इससे श्रमिकों में अफरातफरी और भगदड़ मच गई। वह जान बचाकर भाग खड़े हुए। धमाकों से आसपास की अन्य फैक्ट्रियों में काम करने वाले श्रमिकों में दहशत फैल गई। सतर्कता के चलते फैक्ट्री की ओर जाने वाले मार्ग पर आवागमन रोक दिया गया। सूचना पर शास्त्रीपुरम और ईदगाह फायर स्टेशन की छह गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने फोम की मदद से आग को काबू में किया।
7 अप्रैल को लगी आग
आगरा के सदर की सौदागर लाइन के बडे आइसक्रीम पार्लर में लगी आग, आग की लपटें तेज होती गई, दमकल की गाडियां पहुंची, तब तक आइसक्रीम पार्लर जलकर स्वाह हो चुका था।
आगरा के सदर की सौदागर लाइन बाजार में बनी हट में विक्रम का आइसक्रीम पार्लर है। यहां शनिवार सुबह चार बजे आइसक्रीम पार्लर से आग की लपटें उठने लगीं, चौकीदार ने लपटें उठते देखकर फायर ब्रिगेड और पार्लर मालिक को इसकी सूचना दी। दमकल मौके पर पहुंची और करीब आधा घंटे में आग बुझा ली। तब तक आग से पार्लर में रखा पूरा सामान खाक हो गया।
आइसक्री से लेकर फ्रीजर जलकर स्वाह
आइसक्रीम पार्लर में लगी भीषण आग में आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक, पेस्ट्रीज और पेटीज रखी हुईं थी। आग बुझने के बाद देखा तो उसमें न फ्रीजर भी जलकर स्वाह हो गया। आग से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। गनीमत रही कि आग देर रात को लगी। इंस्पेक्टर सदर नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
25 मार्च को फ्लैट में लगी आग
25 मार्च 2018 को आगरा के शास्त्रीपुरम (फैक्टरी एरिया में गणपति क्लासिक अपार्टमेंट के रूबी ब्लॉक फ्लैट नंबर 505 में धीरज माहेश्वरी का परिवार रहता है। दोपहर में फ्लैट से आग की उपटें उठने लगी। मीडिया को उनके पड़ोसी उमेश शर्मा ने बताया कि आग डक्ट में लगी थी। डक्ट बाथरूम से सटी हुई है। आग लगने से डक्ट के पास लगा शीशा टूटने से तेज आवाज हुई, इससे लोग दहशत में आ गए। शीशा टूटने के बाद लपटें फ्लैट नंबर 505 के बेडरूम से अटैच बाथरूम में आ गई। फ्लैट में धुंआ भर गया। फॉल सीलिंग जलकर टपकने लगी। माहेश्वरी परिवार दहशत में आ गया।
फायर फाइटिंग एक्सटिंग्यूशर
आग लगने के बाद लोगों ने एक के बाद एक बिल्डिंग में लगे फायर फाइटिंग एक्सटिंग्यूशर का इस्तेमाल किया लेकिन वे खाली थे। नोजल जाम थे।पानी नहीं चला। इससे लोग दहशत में आ गए। बाल्टी से पानी डालकर आग पर काबू पाया। एक घंटे बाद सू फायर ब्रिगेड के कर्मचारी पहुंचे और आग कीलिखित में शिकायत करने को कहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अपार्टमेंट में रहने वाले सुरक्षा के नाम पर हजारों रुपये महीना देते हैं। इस सुरक्षा में फायर सेफ्टी भी शामिल है।