आगरालीक्स.. आगरा में बारिश से मुंबई जैसा हाल, सडक से लेकर कॉलोनी पानी में डूबी, लोग घरों में कैद। स्कूलों में रेनी डे, सूरसदन से लेकर पॉश कॉलोनी और बस्तियों में घरों के सामने पानी भर गया है।
मौसम विभाग के 48 घंटे के अलर्ट के बाद बुधवार देर रात एक बजे से आगरा में बिजली कडकने के साथ तेज बारिश शुरू हुई, सुबह पांच बजे तक तेज बारिश होती रही, सुबह लोग जगे उनके घर के सामने की सडक पानी में डूबी हुई थी। पॉश कॉलोनी से लेकर सूरसदन और बस्ती पानी में डूब गए हैं। लोग घरों में कैद हैं, सडकों पर पानी भरा हुआ है।
रिकॉर्ड बारिश से बिगडे हालात

48 घंटे के अलर्ट में पहले 24 घंटे में 26 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई थी, बुधवार देर रात तेज बारिश हुई, इससे रिकॉर्ड बारिश की संभावना है, सुबह लोग घर से बाहर नहीं निकल सके, सडकें जलमग्न हो गईं। दूर दूर तक पानी ही पानी दिखाई देने लगा।
स्कूल से आने लगे रेनी डे के मैसेज
बारिश में सुबह सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों के परिजनों को हुई। कई स्कूलों में टेस्ट चल रहे हैं, परिजनों ने बच्चों को सुबह ही तैयार कर दिया और स्कूल से रेनी डे का मैसेज आने और वैन चालक के आने का इंतजार करते रहे। कुछ स्कूलों में रेनी डे कर दिया गया, तमाम स्कूलों के बच्चों को लेने के लिए वैन नहीं आई। इससे परिजन परेशान रहे, वे फोन कर एक दूसरे से स्कूल की छुटटी को लेकर पूछते रहे। सात बजे तक सडकों पर सन्नाटा पसरा रहा, एक दो स्कूल वैन ही दिखाई दी। कुछ परिजन अपने बच्चों को अपनी गाडी से ही छोडने स्कूल चले गए।
कॉलोनी, रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टैंड पर फंसे लोग
बारिश से कॉलोनी और सडक जलमग्न हो गई हैं। इससे लोग घरों में कैद हो गए हैं, कैंट रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टैंड के बाहर पानी भरा हुआ है। लोगों को स्टेशन से बाहर निकलने में समस्या आ रही है। ट्रेन और बस पकडने के लिए लोग घर से नहीं निकल पा रहे हैं।