आगरालीक्स… मुणिया पूर्णिमा पर गोवर्धन महाराज की परिक्रमा सात से 10 मिनट में कर सकेंगे, हेलीकॉप्टर से परिक्रमा का किराया प्रति व्यक्ति 2700 रुपये रखा गया है।
उत्तर प्रदेश पर्यटन निगम ने हेलीकॉप्टर से गोवर्धन परिक्रमा शुरू करने की योजना को अंतिम रूप देकर मंगलवार को घोषणा कर दी है। 5 से 6 सीटर हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं को परिक्रमा लगवाई जाएगी। इसके लिए गोवर्धन के डीएवी इंटर कालेज के मैदान में बने हेलीपैड को सही किया जा रहा है। यहां से परिक्रमार्थियों को हेली-परिक्रमा की सुविधा दी जाएगी। हेली परिक्रमा का प्रति सवारी 2700 रुपये किराया रखा गया है, जो विगत वर्ष से दो सौ रुपये अधिक है। इस बारे में निगम के प्रबंधक नीरज पाहूजा ने बताया कि हेलीकॉप्टर संचालन के लिए संस्था का चुनाव शासन स्तर पर किया गया है।
इन तीन दिन होगी हेली-परिक्रमा
26 जुलाई – सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक
27 जुलाई – सुबह 9:30 बजे से शाम 6 बजे तक
28 जुलाई – सुबह 9:30 बजे से शाम 6 बजे तक
आज से आगरा जयपुर
26 जुलाई 2018 से आगरा से जयपुर फ्लाइट चार दिन बाद शुरू हो रही है, यह फ्लाइट सुबह आगरा आएगी, इस रूट पर छोटे विमान की जगह एटीआर 72 उडान भरेगा।
26 जुलाई से शुरू हो रही आगरा जयपुर फ्लाइट सप्ताह में चार दिन आएगी, जयपुर से 6 50 पर उडान भरकर आगरा में आठ बजे फ्लाइट पहुंचेगी। एलायंस एयर की फ्लाइटआगरा से सुबह 8 30 बजे उडान भरकर फ्लाइट 9 30 बजे जयपुर पहुंच जाएगी।
ये था दिसंबर में शुरू हुई आगरा जयपुर फ्लाइट
एलाइंस एयर का 48 सीटर प्लेन 11 दिसंबर 2017 से सप्ताह में सोमवार, मंगलवार व गुरुवार को उड़ान भरेगा। जयपुर से आगरा के लिए फ्लाइट सुबह 11:15 बजे उड़ान भरेगी और खेरिया एयरपोर्ट पर यह दोपहर 12:05 बजे लैंड करेगी। यहां 20 मिनट रुकने के बाद फ्लाइट दोपहर 12:25 बजे जयपुर के लिए उड़ान भरेगी और वहां 1:15 बजे पहुंचेगी।
ये था किराया
आगरा से जयपुर 1145 रुपये
जयपुर से आगरा 1467 रुपये
दोनों तरफ का किराया 2100 रुपये