Monday , 10 February 2025
Home बिगलीक्स Rs 60 lakh, 11500 litre illegal liquor seize from godwon of politician close to BJP MLA in Agra
बिगलीक्स

Rs 60 lakh, 11500 litre illegal liquor seize from godwon of politician close to BJP MLA in Agra

आगरालीक्स.. आगरा में भाजपा विधायक के करीबी नेता के गोदाम में 60 लाख रुपये की अवैध देसी और अंग्रेजी शराब का जब्त की गई है, पुलिस के छापे के दौरान खलबली मच गई। गोदाम से कई राज्यों की देसी और अंग्रेजी शराब जब्त की गई है, इससे पहले एक नकली शराब की फैक्ट्री भी पकडी गई थी। इस गोदाम में नकली शराब की फैक्ट्री में बन रही देसी शराब भी मिली है, इसकी भी जांच कराई जा रही है।
आगरा के यमुना पार के नगला बिहारी में बुधवार को पुलिस ने छापा मारा, यहां करीब एक एकड़ में बने गोदाम में पुलिस के छापे से खलबली मच गई, गोदाम का ताला लगा हुआ था। पुलिस ने गोदाम से हरियाणा के झज्जर में बिकने वाले देसी ब्रांड एपिसोड एवं इंपेक्ट की शराब बरामद की। एक अन्य ब्रांड हाई टाइम अरुणाचल प्रदेश का है। इसके अलावा पुलिस को गोदाम से 43 ड्रम लिक्विड भी मिला है। यह देसी शराब के रूप में बोतलों में भरकर सरकारी ठेकों पर बेचने को भेजा जाता था। से शराब के पांच हजार से अधिक क्वार्टर बरामद किए गए।
भायुमो का पूर्व अध्यक्ष है गोदाम संचालक
पुलिस को वहां काम करने वाले मजदूरों से पूछताछ में पता चला कि गोदाम का मालिक विजय वर्मा है। वह भारतीय युवा मोर्चा के रामबाग मंडल का पूर्व अध्यक्ष है। साथ ही एक भाजपा विधायक का करीबी है। वहीं विजय वर्मा ने पुलिस को बताया कि गोदाम उन्होंने इसी महीने 14 जुलाई को हरियाणा के रोहतक निवासी अरुण को किराए पर दिया था।
दूध के टैंकरों में आती थी कच्ची शराब
वहां काम करने वाले मजदूरों और आसपास के लोगों ने बताया कि गोदाम में दूध के टैंकरों में शराब भरकर आती थी। जिससे किसी को शक नहीं हो। टैंकरों से शराब को ड्रमों में भरा जाता था। वहां से सारा माल मेटाडोर में लादकर ले जाया जाता था। पुलिस के सामने इस पूरे खेल के पीछे एक बड़े शराब कारोबारी का नाम आया है। जो देसी शराब को स्थानीय ब्रांड की बोतलों में भरकर सरकारी माल के साथ खपाता था।
पुलिस ने पकडी थी नकली शराब बनाने की फैक्ट्री
पिछले दिनों पुलिस ने नगला रामबल में नकली शराब फैक्ट्री पकड़ी थी। मौके से लाखों रुपये कीमत की शराब और पैकिंग का प्लांट पकड़ा था। फैक्ट्री राकेश अग्रवाल की थी। वहां से मुक्त कराए गाजीपुर के मजदूरों को भी रोहतक निवासी अरुण लेकर आया था। यही कारण है कि पुलिस पकड़े गए गोदाम के तार फैक्ट्री से जोड़कर देख रही है। सीओ छत्ता रितेश कुमार सिंह ने बताया कि अरुण का पता लगा उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Related Articles

बिगलीक्स

Photo News: More than three thousand runners ran for 21 km half marathon in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में 21 किमी. हाफ मैराथन के लिए तीन हजार से अधिक...

बिगलीक्स

Agra News: Young man shot dead in front of St. Peter’s in Agra…#agranews

अगरालीक्स….आगरा में सेंट पीटर्स के सामने युवक की गोली मारकर हत्या. बाइक...

बिगलीक्स

Agra News: Accident in Agra, Uncontrolled Bolero fell into ditch…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में एक्सीडेंट. अनियंत्रित बोलेरो खाई में गिरी आगरा के थाना बसई...

बिगलीक्स

Agra News: A young man who demanded 20 lakh Chauth from a businessman and threatened to kill him in Agra arrested…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में व्यापारी से 20 लाख की चौथ मांगने और जान से...