आगरालीक्स… आगरा में सडक पर सिटी बस खडी थी, एसएसपी अमित पाठक वहां से गुजर रहे थे, सिटी बस के चालक पर मुकदमा दर्ज करने के साथ उसे अरेस्ट कर लिया।
शनिवार को सिटी बस चालक संजय शर्मा शनिवार को बस लेकर एमजी रोड पर जा रहे थे। आरोप है कि उन्हें भगवान टॉकीज के पास निर्धारित बस स्टैंड से पहले ही सड़क पर बस रोक दी गई। इससे जाम के हालात बन रहे थे। इसी बीच उधर से गुजर रहे एसएसपी अमित पाठक ने चालक को हिरासत में ले लिया। एसएसपी के निर्देश पर चालक के खिलाफ सड़क पर लापरवाही से बस खड़ी कर मार्ग अवरुद्ध करने का मुकदमा दर्ज कराया गया। बाद में चालक को गिरफ्तार भी कर लिया गया। सूचना पर आगरा-मथुरा सिटी बस ट्रांसपोर्ट लिमिटेड के एमडी आरबीएल शर्मा भी मौके पर पहुंचे। कार्रवाई के बाद रविवार को एमडी खुद सड़क पर उतरे और चालकों को सड़क पर चलने का सलीका सिखाया। एमडी ने चालकों की काउंसिलिंग की।
फाइल फोटो