आगरालीक्स ..आगरा में भीषण गर्मी में कुछ स्कूल खुल गए, इससे पैरेंटस की परेशानी बढ गई है, आटो, वैन चालक हडताल पर हैं, बच्चों को खुद ही स्कूल छोडकर आना पडा है, उन्हें लेने भी परिजनों को ही जाना होगा।
आगरा में गर्मियों की छुटटी के बाद कुछ कान्वेंट, मिशनरी और सभी सरकारी विद्यालय खुल गए हैं। स्कूल का समय सुबह सात से आठ बजे से 12 से एक बजे तक है। सुबह बच्चों को स्कूल ले जाने के लिए आटो और वैन चालक नहीं आए, ऐसे में गर्मी में परिजनों को ही बच्चों को स्कूल लेकर जाना पडा, छुटटी होने पर परिजनों को ही बच्चों को स्कूल से लेकर आना पडेगा।
परिवहन विभाग की सख्ती पर आटो वैन चालक का आंदोलन
परिवहन विभाग ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल बस से ही बच्चों को लाने ले जाने के निर्देश दिए हैं। मगर, अधिकांश स्कूलों में खुद ही बस नहीं है, ऐसे में निजी आटो और वैन से बच्चे स्कूल जाते हैं। परिवहन विभाग की सख्ती के विरोध में स्कूल वैन कैब आपरेटर उतर आए हैं। उन्होंने सोमवार को बच्चों को स्कूल ले जाने से इन्कार कर दिया, वे इस मामले में चार जुलाई को डीएम से मुलाकात करेंगे।
छह जुलाई तक बढाई गई छुटटी
गर्मी और उमस को देखते हुए सेंट पीटर्स द्वारा छात्रों के अभिभावकों पर मैसेज भेजा गया है, इसमें लिखा है कि गर्मी को देखते हुए छह जून तक स्कूलों की छुटटी कर दी गई है, गर्मियों की छुटटी छह जुलाई तक बढा दी गई है।
St. Peters college Agra Massage
Dear Parents,
Owing to extreme weather conditions, the college will remain closed for students till 6th July, 2019.
Regards,
Principal
St.Conrad’s Inter College,Agra
Dear parents,
owing to extreme weather conditions,the school will remain closed till 6th July, 2019 for classes Nursery to III. whereas there will be regular classes from 2nd July 2019 for class IV to XII Timing 07:20am to 12:00Noon.
Principal
St.Conrad’s Inter College,Agra