आगरालीक्स ..आगरा के बडे जूता कारोबारी पर लाखों रुपये के चेक डिसआर्नर के केस में अरेस्ट करने के लिए एसएसपी को स्पेशल टीम गठित करने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने 52 लाख के चेक डिसआर्नर मामले में जूता कारोबारी ऋषि महाजन को अरेस्ट ना करने पर नाराजगी जताई है, इस मामले में अगली सुनवाई दो नवंबर को होगी।
आगरा के भावना एस्टेट सिकन्दरा निवासी जूता कारोबारी ऋषि महाजन पर लोहामंडी निवासी आफताब खान ने कोर्ट में 52 लाख रुपये के चार चेक डिसऑनर होने का आरोप था। आरोपित लंबे समय से मुकदमे में हाजिर नहीं हो रहा है। अदालत ने उसके विरुद्ध गैर जमानती वारंट एवं धारा 82 की कार्रवाई (फरारी की उद्घोषणा) के आदेश पारित कर थानाध्यक्ष हरीपर्वत को आरोपी की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। अदालत ने नाराजगी जताते हुए आदेश में लिखा कि कई बार प्रतिकूल आदेश पारित होने के बावजूद थानाध्यक्ष हरीपर्वत ने आरोपी को जानबूझकर गिरफ्तार नहीं किया। अदालत ने थानाध्यक्ष के कृत्य को घोर लापरवाही माना। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी को टीम गठित करने के निर्देश दिए।