आगरालीक्स.. आगरा में एक युवक अपनी पत्नी का कटा हुआ सिर लेकर हरीपर्वत थाने पहुंच गया। पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है।
आगरा के एत्माद्दौला के कछपुरा में नरेश अपनी पत्नी शांति सात वर्षीय अंकित और तीन बेटियां के साथ रह रहा था। नरेश टीवी रिपेयरिंग का काम करता था,
रविवार रात को नरेश शराब पी रहा था। रोकने पर शांति के साथ मारपीट कर दी, उसे दूसरे कमरे में खींचकर ले गया। कमरे में बंद कर पत्नी का सिर बांक से काटकर धड़ से अलग कर दिया। कमरे का ताला लगा दिया और चाबी बगल में डालकर सिर को लेकर गया गया।
सुबह लगा पता
सुबह बच्चों की आंख खुली तो उनकी मां नहीं था पिता भी घर पर नहीं था, कमरे में जंगले से झांका तो शव पडा हुआ था। पुलिस ने कमरे का ताला खोला।
कटा सिर लेकर पहुंचा थाने
पुलिस ने आरोपिति और महिला के गायब सिर की तलाश की, सोमवार सुबह 10 बजे नरेश अपनी पत्नी का कटा हुआ सिर लेकर थाना हरीपर्वत पहुंच गया, उसे पुलिस ने अरेसट कर लिया है। एसपी सिटी रोहन बोत्रे, सीओ छत्ता उदयराज सिंह मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से नमूने लिए है।