आगरालीक्स ..आगरा में सपा के पूर्व शहर अध्यक्ष फर्रुख सियर को पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेज दिया है फर्रुख सियर के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी हुए थे। सपा के पूर्व शहर अध्यक्ष फर्रुख सियर निवासी पीर कल्याणी, नेहरू नगर थाना हरीपर्वत ने बैंक में अपनी एक जमीन गिरवी रखी थी। शर्तें पूरी न करने पर बैंक ने जमीन पर अपना कब्जा किया। इसके बाद उसकी नीलामी की गई। नीलामी के दौरान थाना ताजगंज निवासी आजम अली निवासी ताजनगरी फेज-2 ने उस जमीन को खरीद लिया। आजम को बैंक द्वारा उस जमीन पर कब्जा दिया गया। आरोप है कि फर्रुख सियर और उसका भाई फिरोज जमाल जमीन लेने पर आजम को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। जमीन छोड़ने या फिर 10 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। इसके बाद आजम ने थाना ताजगंज में चौथ वसूली का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मुकदमे में चार्जशीट लगाकर कोर्ट में पेश कर दी, जिसके बाद से फर्रुख हाजिर नहीं हुए। कोर्ट की ओर से फर्रुख सियर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुए। वारंट जारी होने के बाद थाना हरीपर्वत पुलिस ने पीर कल्याणी नेहरू नगर में अपने आवास के पास से बुधवार को सपा के पूर्व शहर अध्यक्ष को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद उन्हें जेल भेजा गया है।