आगरालीक्स ..आगरा में फ्री में दर्द से पीडित मरीज फिजियोथैरपी करा सकते हैं। विजन इंडिया संस्था द्वारा कमला नगर ए ब्लॉक स्थित स्पाइनल फिजियोथैरपी सेन्टर शुरू किया गया है, मेयर नवीन जैन ने सेंटर का शुभारंभ किया। कहा कि शहरवासियों के लिए यह बेहतर और लाभदायक अवसर है, जिसका लाभ अवश्य लेना चाहिए। सेन्टर का समय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक तक का रहेगा। प्रतिदिन 180-200 लोग थैरप का लाभ दे सकते हैं।
सेन्टर की अध्यक्ष आकांक्षा शर्मा ने बताया कि पैरालाइज, जोड़ों व मांसपेशियों के दर्द की समस्या के मरीजों की संख्या लगत लाइफ स्टाइल (कम्प्यूटर पर काम करने, लगातार मोबाइल व टीवी देखने) के कारण लगातार बढ़ रही है। जिसे स्पाइनल फिजियोथैरपी के प्राकृतिक तरीके से दूर किया जा सकता है। यह थैरपी एक्यूप्रैशर, मसाज, मॉक्सीवस्शन, काइरोप्रैक्टिक, विद्युत चुम्बकीय थैरपी सिस्टम, फार इफ्रारेड रेज जैसी छह थैरपी के मिश्रण के सिद्धान्त पर आधारित है। एक मरीज तो थैरपी देने में लगभग 40 मिनट का समय लगता है। जो सभी शहरवासियों के लिए और हमेशा निशुल्क है। धीरज शर्मा ने बताया कि यह एक प्राकृतिक थैरपी है, जो हमारे नर्वस सिस्टम को मजबूत बनाती है और बॉडी को डीटॉक्सीफाइ करती है। यह सेल सिस्टम पर काम करती है। जो सेल को रीजनरेट करने के साथ मृत सेल को शरीर से बाहर निकालती है। भारत में इसके 300 निशुल्क सेन्टर चल रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. राकेश मिश्रा, नरेन्द्र शर्मा, सविता अग्रवाल, अजय गुप्ता, ब्रजेश कुमार पाराशर, विकास भारद्वाज, मनीष शर्मा, टीकम सिंह, कृष्मा गौतम, आरबी सिंह, सीएस कुलश्रेष्ठ आदि उपस्थित थे।