आगरालीक्स …आगरा की आज 11 जून की न्यूजपेपरों की सुर्खियां, प्रेस रिव्यू, ट्रांसयमुना, बिचपुरी सहित सात चौकी बनेंगे थाना, लॉक डाउन में 135 बुजुर्गों को उनके बेटों ने घर से बाहर निकाला, परेशान किया।
आगरा के न्यूजपेपरों में 11 जून की प्रमुख खबर आठ नए केस से एक हजार के करीब पहुंची संक्रमितों की संख्या 54 की मौत रही। इसके साथ ही भारत चीन के बीच तनातनी, भारत में पहली बार कोरोना संक्रमित से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या।
अमर उजाला अब बढ रहे कोरोना के मरीज, 120 एक्टिव केस, ठीक होने वालों की संख्या हो रही कम
मोबाइल मार्केट में सामाजिक दूरी का पालन नहीं
कबीर देव हॉस्पिटल में मानक पूरे किए बिना मरीज भर्ती करने पर कार्रवाई, टीम ने लगाई रोक
दैनिक जागरण 100 में कोरोना के केस एक हजार के करीब, 999 हुई संख्या
हिंदुस्तान दिल्ली और भरतपुर से संक्रमण की आशंका
कल से बदलेगा मौसम, अंधड बारिश के आसार
आगरा की प्रमुख खबरें
लोहामंडी, यमुना पार में पानी की बर्बादी, रामबाग में किल्लत
नेहरू नगर में पाइप लाइन तोडने पर स्मार्ट सिटी पर 7 82 लाख रुपये जुर्माना मेयर ने मुकदमा दर्ज कराने के दिए आदेश ,
मियाद हुई खत्म, 40 फीसद नालों की नहीं हुई सफाई
एक ही रोल नंबर से दो छात्रों ने दी इंटरमीडिएट की परीक्षा
सबसे शक्तिशाली रेल इंजन पहुंचा आगरा
चर्चित सर्राफ केशव अग्रवाल को महंगी पडी चोरी और सीना जोरी, मुकदमा