आगरालीक्स.. आगरा में 23 जून शाम तक कोरोना के सात केस आए हैं, कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1154 हो गई है, किस क्षेत्र से आए नए केस।
आगरा में मंगलवार शाम तक कोरोना के सात नए केस आए हैं। किस क्षेत्र से आए केस।
तुलसी चबूतरा ताजगंज निवासी 47 साल की महिला मरीज का आपरेशन होना है, उन्होंने कोरोना की जांच कराई, इसमें कोरोना पॉजिटिव आया है। 28 साल के फतेहपुर सीकरी में रहने वाले युवक,27 साल की सिकंदरा निवासी युवती, 50 साल के शमसाबाद रोड निवासी मरीज, 35 साल के कलवारी क्षेत्र निवासी मरीज, 35 साल की सैंया निवासी महिला मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है।