आगरालीक्स… आगरा में कारोबारी की भतीजे ने गोली मारकर हत्या कर दी, पुलिस जांच में जुटी है।
आगरा के कोतवाली के जीवन कटरा निवासी मोहसिन (34 वर्ष) पुत्र शरीफ अका लहंगों का काम है। मोहसिन के बड़े भाई बंटू का काला महल पर न्यू गुलाब के नाम से बैंड है। मोहसिन के भाई बंटू ने पिछले दिनों एक दुकान बेची थी। उसे लेकर दोनों भाईयों में विवाद चल रहा था।
भतीजे ने चाचा के मार दी गोली, मौत
सोमवार की रात आठ बजे दोनों भाइयो में झगड़ा होने लगा।इसी दौरान बंटू का पुत्र साहिल वहां आ गया। विवाद होने पर साहिल ने तमंचे से मोहसिन के सिर में गोली मार दी।गोली चलने से परिवार के लोगों मे भगदड़ मच गयी।मोहसिन खून से लथपथ होकर गिर गया।सूचना पर सीओ कोतवाली चमन कुमार मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए।सीओ कोतवाली ने बताया कि मोहसिन के सिर में गोली लगने से हालत गंभीर थी। इलाज़ के दौरान मोहसिन की मौत हो गई। घटना के बाद भतीजा साहिल फरार हो गया।उसकी तलाश में टीमें लगाई गई हैं।