आगरालीक्स (19 अक्टूबर).. नासा ने चांद पर 4 जी नेटवर्क स्थापित करने का ठेका नोकिया कंपनी को दिया है।
नासा ने अपने मून मिशन के लिए चांद पर 4 जी नेटवर्क स्थापित करने का ठेका नोकिया को दिया है। काम शुरू करने के लिए नासा की तरफ से एक करोड 41 लाख डॉलर फंड उपलब्ध कराया जाएगा, चांद पर 4 जी नेटवर्क स्थापित करने के बाद नोकिया बाद में वहां 4 जी को 5 जी नेटवर्क में अपग्रेड करेगी।
नोकिया सहित 14 कंपनियों से करार
नासा ने नोकिया सहित 14 अमेरिकी कंपनियों को मून मिशन के लिए चुना है, नासा इस दशक के अंत तक चंद्रमा पर स्थायी Artemis program स्थापित करना है। नासा के प्रशासक जिम ब्रिडेन स्टाइम ने कहा है कि 2028 तक अंतरिक्ष यात्रियों को चंद्रमा पर काम करते देखना चाहती है तो नई तकनीकी को विकसित करना होगा, इस दिशा में नासा ने काम करना शुरू कर दिया है।
The Artemis program is a US government-funded crewed spaceflight program that has the goal of landing “the first woman and the next man” on the Moon, specifically at the lunar south pole region by