आगरालीक्स.. आगरा में छह कंपनियों में 470 पदों के लिए 31 अक्टूबर को आनलाइन रोजगार मेला लगेगा। पढे पूरी प्रक्रिया।
आगरा के क्षेत्रीय सेवा योजना कार्यालय, सांई की तकिया के सहायक निदेशक सेवायोजन एपी शुक्ल का कहना है कि 31 अक्टूबर को एक दिवसीय आनलाइन रोजगार मेला लगाया जा रहा है। इसमें कल्यानी सोलर पावर, एक्सजेंट एक्वा प्रा. लि., टेस्को रेनेलेवर एनर्जी सोलूशन, स्मार्टटच इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि., मेक आरगेनिक इंडिया और मगघ एग्रो टेक कंपनियों सहित अन्य कंपनियां शामिल होंगी। इन कंपनियों में 470 से ज्यादा पदों के लिए इंटरव्यू लिए जाएंगे। इसमें शामिल होने के लिए सेवायोजन डाट यूपी डाट एनआइसी डाट इन पोर्टल आनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। आवेदन रोजगार मेले से एक दिन पहले तक कराया जा सकेगा। टेलीफोनिक एवं वीडियो कालिंग के माध्यम से कंपनियां साक्षात्कार लेगीं।
सेवायोजन कार्यालय की वेबसाइट पर पंजीकरण के लिए लॉग इन करें https://sewayojan.up.nic.in/SewaApp/Init/reg.aspx