आगरालीक्स ..आगरा से दिल्ली जा रही बारात ने उडाए होश, रिश्तेदार जाने को तैयार नहीं, टैक्सी वालों ने एडवांस किया वापस।
आगरा से दिल्ली जा रही कई बारातें
शादियों का सीजन चल रहा है. आगरा से कई बारातें दिल्ली जा रही हैं. बढते संक्रमण के कारण दिल्ली इस समय देश का सबसे बडा हॉटस्पॉट बना हुआ है. यहां से आने वाले हर किसी की अन्य राज्यों के बॉर्डर पर कोरोना की जांच की जा रही है. ऐसे में दिल्ली तो आसानी से बारात जा सकती है, लेकिन वहां से वापस आने पर आपको यूपी—दिल्ली बॉर्डर पर कोविड 19 की जांच करानी पड सकती है.
जाने से कतरा रहे रिश्तेदार
आगरा से जिन लोगों की बारातें दिल्ली जा रही हैं, उनके रिश्तेदार दिल्ली जाने से कतरा रहे हैं. इनमें बहुत ही खास रिश्तेदार भी शामिल हैं. वो कोई न कोई बहाना बनाकर बारात में जाना नहीं चाह रहे हैं.
एडवांस हो रहे वापस
दिल्ली बारात जाने के लिए पहले से बुकिंग बस, टैक्सी आदि के एडवांस वापस हो रहे हैं. बस वालों और टैक्सी वालों ने भी आखिरी समय पर बुकिंग खुद कैंसिल कर दी. यही नहीं उन्होंने जो एडवांस लिया था वो भी वापस कर दिया है. ऐसे में शादी वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है.