आगरालीक्स.. आगरा में चार दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी, पढे पूरी खबर।
एमएलसी चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं। एमएलसी चुनाव को देखते हुए चार दिन शराब और भांग की दुकानें बंद रहेंगी। जिला प्रशासन ने एमएलसी चुनाव को देखते आदेश जारी करते हुए निर्देश जारी किया है कि 29 नवंबर की शाम पांच बजे से एक दिसंबर की शाम पांच बजे तक सभी प्रकार की शराब और भांग की दुकानें बंद रहेंगी। साथ ही तीन दिसंबर को मतगणना के दिन भी शराब की दुकानें एक दिन के लिए बंद रहेंगी।
मतदान एक दिसंबर को, तीन दिसंबर को मतगणना
दूसरी ओर एमएलसी चुनाव के लिए प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान तेजी से चल रहा है। प्रत्याशी अपने समर्थकों को समर्थन जुटाने के सभी हथकंडे अपना रहे हैं। प्रचार सामग्री पर अपने नंबर के आगे मुहर लगाने की अपील की जा रही है। निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव के लिए 84 बूथ तैयार किए गए हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर तीस नवंबर को पोलिंगपार्टियां मंडी समिति से बूथों को रवाना होंगी। एक दिसंबर को मतदान होगा। आगरा समेत 12 जिलों की मतपेटिकाएं मंडी समिति में रखी जाएंगी। मतदाता बैलेट पेपर से मतदान नहीं कर सकेंगे। तीन दिसंबर को सुबह आठ बजे से मतगणना होगी।
एमएलसी चुनाव एक नजर
आगरा में स्नातक सीट के लिए 22 प्रत्याशी
आगरा शिक्षक सीट के लिए 16 प्रत्याशी
आगरा स्नातक खंड में 12 जिलों में 2 81 लाख वोटर, 56 मतदेय स्थल
आगरा शिक्षक खंड में 12 जिलों में 30 हजार वोटर, 28 मतदेय स्थल
आगरा स्नातक सीट प्रत्याशी
डॉ असीम यादव, डॉ नंद लाल यादव, इंजीनियर हरि किशोर तिवारी, मुन्नी देवी, गौरव शुक्ला, उल्फत सिंह चौहान, थान सिंह, डॉ मोहम्मद इसरार, मनोरमा, सगीर खान, सुरेंद्र प्रताप नारायण सिंह, महिपाल सिंह, अनिल तिवारी, हरि किशोर तिवारी इंजीनियर साहब, मानवेंद्र प्रताप सिंह, हंसनुराम आंबेडकरी, ओम प्रकाश आर्य, डॉ अनूप शर्मा, सीमा, राजेश कुमार द्विवेदी, दिनेश कुमार शर्मा, विकास अग्निहोत्री
शिक्षक सीट के प्रत्याशी
सुरेंद्र सिंह राघव, अभय प्रताप सिंह, लालजी बाबू श्रीवास्तव, चंद्र प्रकाश अग्रवाल, धर्मसिंह, होशियार सिंह, डॉ आकाश अग्रवाल, डॉ भोज कुमार शर्मा, दिनेश चंद्र वशिष्ठ, डॉ देव प्रकाश, डॉ धर्मेंद्र सिंह, हेवेंद्र सिंह, जगवीर किशोर जैन, गुमान सिंह, निरंजन सिंह सोलंकी, रवि सोनी