आगरालीक्स…डिजिटल लेन—देन वालों के लिए सुविधा बढी. एक और अभिनेत्री हुई कोरोना संक्रमित और कोरोना केसों पर लगी योगी सरकार को फटकार. देश दुनिया की सभी खबरें, एक ही बार में.
डिजिटल लेन देन वालों के लिए खुशखबरी
आज रात 12:30 बजे से रिजर्व बैंक डिजिटल लेन—देन करने वालों के लिए नई सुविधा शुरू करने जा रहा है. रिजर्व बैंक ने आरटीजीएस (रीयल टाइम डिजिटल सेटलमेंट) की सुविधा सप्ताह के सातों दिन, चौबीसों घंटे यानी हर वक्त मुहैया कराने की घोषणा की है. आरबीआई के अनुसार 13—14 दिसंबर की रात से आप कभी भी और किसी भी समय आरटीजीएस के जरिए पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे. इसके साथ ही भारत उन चुने हुए देशों में शामिल हो जाएगा, जहां यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध है.
पाक अभिनेत्री संक्रमित
पाकिस्तान की अभिनेत्री माहिरा खान कोरोना संक्रमित हो गई हैं. यह जानकारी माहिरा खान ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दी है. माहिरा ने फैन्स से अपने लिए दुआ करने को कहा है.
पुंछ में दो आतंकी ढेर
जम्मू—कश्मीर के पुंछ क्षेत्र में सुरक्षाबलों आर पाक समर्थित आतंकवादियों के बीच मुठभेड में दो आतंकी ढेर हो गए हैं. पुंछ स्थित दुगरान पोशाना में मुठभेड के बाद सर्च आपरेशन अभी भी जारी है.
योगी सरकार को फटकार
इलाआबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश में बढते कोरोा केसों को लेकर सरकार के इंतजामों पर असंतोष जताया है. कोर्ट लखनऊ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर और मेरठ में बढते कोरोना केसों पर काबू पाने में सरकार की नाकामी पर योगी सरकार को कडी फटकार लगाई है. कोर्ट ने कहा कि कोरोना को रोकने के लिए अभी काफी प्रयास किये जाने बाकी हैं. कोर्ट ने उक्त चारों जिलों के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से हलफनामा दर्ज करने को कहा था. कोर्ट ने गली तारीख में बेहतर जानकारी के साथ पुन: हलफनामा देने को कहा है.