आगरालीक्स…विद्यार्थी परिषद द्वारा होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए किया गया पोस्टर विमोचन.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों द्वारा खेरागढ़ नगर के संघ कार्यालय पर आगामी कार्यक्रमो को लेकर महत्वपूर्ण बैठक रखी गई जिसमें कई विषयों पर चर्चा की गई. उन्ही में से एक कार्यक्रम जो 25 दिसम्बर को होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन, जो नागपुर में आयोजित होगा के पोस्टर का विमोचन किया गया. इसमें नगर अध्यक्ष ने बताया कि इस बार कोरोना काल के चलते अधिवेशन में ज्यादा कार्यकर्ता एकत्रित नही हो सकते है, इसलिए खेरागढ़ नगर के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर में सामाजिक स्थान पर एकत्रित होकर वर्चुअल पर राष्ट्रीय अधिवेशन प्रसारित किया जाएगा. पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमन बंसल, विभाग सह सयोजक निशा सिंघल, नगर उपाध्यक्ष योगेंद्र सिकरवार, तहसील सह सयोजक आरती, नगर सह मंत्री मोहित सिकरवार, शिवा गोयल, अभिषेक, पुनीत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.