आगरालीक्स…नये साल पर अच्छी खबर…दिसंबर में 860 कोरोना से संक्रमित मरीज मिले तो 1416 ठीक हुए. आगरा में काबू हो रहा कोरोना, अब वैक्सीनेशन की तैयारी.
नया साल का आगाज हो चुका है. पिछला साल कोरोना महामारी के प्रकोप में रहा. लेकिन जाते—जाते कोरोना महामारी भी काबू होने लगी है. कई वैक्सीन भी बन चुकी हैं और जनवरी के प्रथम सप्ताह में ही इनको लगाने की तैयारी भी पूरी हो चुकी है. बात आगरा की करें तो दिसंबर माह में कोरोना पर काबू पाया गया. दिसंबर में कुल 860 मरीज मिले तो वहीं 1416 मरीज इस संक्रमण से ठीक होकर घर भी पहुंचे. जिले में अब केवल 170 कोरोना संक्रमितों का ही इलाज चल रहा है. रिकवरी प्रतिशत भी आगरा में 96.76 हो गई है. सबसे बडी बात ये रही कि दिसंबर में पांच लोगों की इस संक्रमण से मौत हुई जो कि पिछले चार महीनों में सबसे कम रही.
आंकडों से जानिए किस तरह काबू हो रहा कोरोना
एक दिसंबर 2020 को ये थी स्थिति 31 दिसंबर को ये रही स्थिति
कुल एक्टिव केस 673 कुल एक्टिव केस 170
कुल संक्रमित 9326 कुल संक्रमित 10236
कुल डिस्चार्ज 8488 कुल डिस्चार्ज 9904
कुल मौतें 165 कुल मौतें 170
टोटल सैंपल 352294 टोटल सैंपल 431353
रिकवरी प्रतिशत 91.01 प्रतिशत रिकवरी प्रतिशत 96.76 प्रतिशत