नईदिल्लीलीक्स… देश में कोरोना टीके का ड्राई रन आज से शुरू हो गया है। तीन करोड़ लोगों को फ्री टीका लगेगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री बूटा सिंह का निधन। किसानों की चेतावनी समेत देश-विदेश की अब तक की खबरें।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने जायजा लिया
देशभर के 16 जनपदों में 259 केंद्रों पर आज से कोरोना टीके का ड्राई रन शुरू हो गया है। दिल्ली में जीटीबी अस्पताल में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने ड्राई रन का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारी वैक्सीन का रिकवरी रेट दुनिया में सबसे अच्छा है। उन्होंने देशवासियों से अफवाहों से बचने की अपील की है। बता दें कि केंद्र सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट के टीके को विडशील्ड की अनुमित दी है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पहले चरण में तीन करोड़ लोगों को फ्री वैक्सीन दी जाएगी। इनमें एक करोड़ स्वास्थ्यकर्मी और दो करोड़ फ्रंट लाइन वर्कर शामिल हैं।
हल न निकला तो ट्रॉली मार्च
कड़ाके की ठंड के बीच 38वें दिन भी किसानों का आंदोलन जारी है। सिंघु बार्डर-टिकरी बार्डर पर किसानों का धऱना प्रदर्शन जारी है। किसान संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर चार जनवरी को होने वाली सरकार-किसान वार्ता में अगर कोई समाधान नहीं निकला तो किसान आंदोलन तेज करेंगे। छह जनवरी को एक्सप्रेस-वे पर ट्रॉली मार्च निकाला जाएगा।
19,078 नए संक्रमित केस, 224 की मौत
देश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार कम हो रहा है। बीते 24 घंटों में 19,078 कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आये हैं। इसी अवधि में 224 मरीजों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 1.03,05,788 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि मृतकों की संख्या डेढ़ लाख के करीब पहुंच गई है। देश में अब तक 99,06,387 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। देश में कोरोना के 2,50,183 एक्टिव केस ही बचे हैं।
बूटा सिंह का निधन
पूर्व केंद्रीय मंत्री सरदार बूटा सिंह का आज निधन हो गया है, सिख समुदाय के बड़े नेता बूटा सिंह केंद्र में गृहमंत्री, कृषि मंत्री, रेल मंत्री, खेल मंत्री के अलावा बिहार के राज्यपाल भी रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बूटा सिंह के निधन पर शोक श्रद्धांजलि व्यक्त की है।
अमेरिका में कोरोना संक्रमित दो करोड़ पार
अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा दो करोड़ के पार पहुंच गया है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की तरफ से कहा गया है कि शुक्रवार को नये साल की शुरुआत के साथ देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या इस गंभीर आंकड़े तक पहुंच गई है। अमेरिका में अब तक कोरोना वायरस से 20,007149 संक्रमित दर्ज किए गए हैं। इस वायरस से 346,408 लोगों की अमेरिका में मौत हो चुकी है।