आगरालीक्स…एक साथ रसोई गैस सिलिंडर, पेट्रोल और डीजल के बढ़े दाम. महंगाई बेलगाम…बजट में भी नहीं दिखी कोई राहत. आगरा में ये हैं अब दाम..
एक फरवरी 2021 को बजट पेश किया गया. इसमें हेल्थ और इंफ्रास्टक्चर को लेकर तो बातें की गई लेकिन महंगाई की मार झेल रहे लोगों के लिए कोई राहत नहीं दी गई. महंगाई बेलगाम है. गुरुवार को इसका और भी बोझ आम आदमी पर पड़ गया. घरेलू रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में जहां 25 रुपये का इजाफा किया गया तो वहीं पेट्रोल और डीजल के दाम भी बढ़े. हाल ये है कि पेट्रोल अब अपने सबसे रिकाॅर्ड प्राइस पर बिक रहा है. इससे पहले कभी पेट्रोल के दाम इतने नहीं हुए. गुरुवार को पेट्रोल में 25 पैसे तो वहीं 33 पैसे की बढ़ोतरी हुई.
25 रुपये बढ़ोतरी के साथ गैस सिलिंडर के दाम अब आगरा में 732 रुपये हो गए हैं.
25 पैसे बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल के दाम अब आगरा में 85.65 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
33 पैसे बढ़ोतरी के साथ डीजल के दाम अब आगरा में 76.93 रुपये प्रति लीटर हो गया है.