आगरालीक्स…हैदराबाद से निजामुदृीन पहुंचाना था 30 किलो गांजा. किसने दिया ये नहीं मालूम पर 20 हजार मिलने थे..आगरा कैंट पर पुलिस ने तीन महिलाओं सहित 4 को दबोचा.
थाना जीआरपी आगरा कैंट पुलिस, सर्विलांस जीआरपी व आरपीएफ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चार अभियुक्तों (01 पुरूष व 03 महिलायें) को 30 किलो नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. इसकी कीमत 2 लाख 70 हजार रुपये बताई गई है.
गिरफ्तार अभियुक्त
- मौ0 आलिम पुत्र शमशाद अहमद निवासी ग्राम व पोस्ट मचलई थाना मूसाजाग जनपद बँदायू उम्र करीब 22 वर्ष,
- चिकम रामा विजिया उर्फ शाहना पत्नी मौ0 आलिम निवासी ग्राम व पोस्ट मचलई थाना मूसाजाग जनपद बँदायू उम्र करीब 24 वर्ष,
- रूखसार पठान पत्नी अय्यूब निवासी EWS-401 ब्लाक शास्त्रीपुरम देहतोरा थाना सिकन्दरा जनपद आगरा उम्र करीब 29 वर्ष,
- सोनम पठान पत्नी मुवीन ग्राम मंगतई पोस्ट बिचपुरी थाना जगदीशपुरा जनपद आगरा उम्र करीब 26 वर्ष
हैदराबाद से ला रहे थे गांजा
पूछताछ करने पर बताया कि हैदराबाद मे यह गांजे के बैग हमें एक अज्ञात व्यक्ति ने यह कहकर दिये थे कि यह गांजे के बैग तुम लोगो को हजरत निजामुद्दीन दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ले जाकर एक व्यक्ति को देने हैं जो तुम्हें स्टेशन के बाहर से रिसीव करेगा. बदले में वह व्यक्ति तुम लोगो को 20000 रूपये देगा. उन्होंने कहा कि गांजा देने वाले व्यक्ति का नाम पता हम लोग नही जानते हैं. हम लोग यह गांजा लेकर हजरत निजामुद्दी दिल्ली रेलवे स्टेशन ही जा रहे थे लेकिन जब ट्रेन रेलवे स्टेशन आगरा कैन्ट पर आयी तो चेकिंग को देखकर चारों स्टेशन पर उतर गए. चारों यहां से सड़क मार्ग होकर दिल्ली जाना चाह रहे थे लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने इन चारों को पकड़ लिया