प्रदेश सरकार द्वारा छात्र संघ चुनाव कराने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। जिससे पार्टी से युवाओं के जोडा जा सके। अंबेडकर विवि में अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में चुनाव कराने के लिए विवि प्रशासन ने जिला प्रशासन को पत्र भेजा था, लेकिन पंचायत चुनाव के चलते छात्र संघ चुनाव कराने की अनुमति नहीं दी गई। अब डीएम से वार्ता करने के बाद कुलपति ने चुनाव कराने के लिए सात नवंबर की तिथि प्रस्तावित की है।
छात्र संगठनों में खलबली
सात नवंबर को छात्र संघ चुनाव होने की जानकारी आते ही छात्र संगठनों में खलबली मच गई। सपा, एबीवीपी और एनएसयूआई के लिए चुनाव जीतना चुनौती है। जबकि तीनों की संगठन के पदाधिकारियों के पास जनाधार नहीं है। इतने कम समय में पार्टी के लिए जीत दर्ज करने को बडी मेहनत करनी होगी।
Leave a comment