मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार एसआईटी ने केस (मुकदमा अपराध संख्या 02/2015 ) लखनऊ स्थित अपने थाने में दर्ज किया है। धोखाधड़ी ( 420), सरकारी धन गबन (409), कूटरचित और फर्जी दस्तावेज तैयार करना (464,467,471), षड्यंत्र (120बी) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।
इनके खिलाफ किया गया मुकदमा
शिव पूजन ( तत्कालीन रजिस्ट्रार )
शिवदत्त शर्मा ( तत्कालीन सहायक रजिस्ट्रार )
हरीश कसाना ( तत्कालीन चार्ट रूम प्रभारी और कर्मचारी संघ अध्यक्ष )
महीपाल सिंह ( तत्कालीन बीएड सेक्शन प्रभारी )
तत्कालीन गोपनीय रिकार्ड प्रभारी का भी नाम है।
Leave a comment