Wednesday , 16 April 2025
Home टॉप न्यूज़ Agra’s paper packing business running crisis, many companies are expected to close# agranews
टॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra’s paper packing business running crisis, many companies are expected to close# agranews

आगरालीक्स…आगरा के पेपर पैकिंग कारोबार पर संकट. व्यापारियों ने बताई अपनी पीड़ा—कहा, कई कंपनियां बंदी के कगार पर, लाखों लोगों के रोजगार पर भी मंडरा रहा खतरा.

अनियंत्रित तेजी पर लगाम लगाए सरकार
कागज से जुड़े पैकिंग निर्माताओं की संस्था आगरा पेपर पैकेजिंग एसोसिएशन के बैनर तले हुई प्रेस वार्ता जो एक निजी होटल में संपन्न हुई. सभी सदस्यों ने संयुक्त रूप केंद्रीय एवं राज्य सरकारों से इसमे तुरंत हस्तक्षेप की मांग करने की अपील की अन्यथा ये निर्माता कंपनिया बंदी के कगार पर पहुंच गई जिससे इसे जुड़े लाखो लोगों के रोजगार का संकट पैदा होने के आसार पैदा हो रहे है यह कहना है अध्यक्ष प्रदीप पुरी का। महामंत्री बंटी ग्रोवर का कहना है पिछले नवंबर से काग़ज़ एवं कच्चे उत्पादों की कीमतों पर 70 से 80% की तेजी आ चुकी लेकिन इसके बने उत्पादों यानि डिब्बों और कार्टून पर अपेक्षित बढ़ोत्तरी नहीं की जिसे निर्माताओं द्वारा अपना प्रॉफिट खत्म करके भी आपूर्ति जारी रखा लेकिन अब सीमा उनके अस्तित्व पर है। कोषाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल का कहना है कि वर्तमान समय मे इतनी तेजी के बाबजूद भी कच्चे माल की उपलब्धता नहीं है।

कागज से जुड़े पैकिंग निर्माताओं की संस्था आगरा पेपर पैकेजिंग एसोसिएशन के बैनर तले हुई प्रेस वार्ता जो एक निजी होटल में संपन्न हुई

इकाइयां सुचारू चलाने में असमर्थता
बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि वर्तमान स्थिति कच्चे माल की अनाआपूर्ति एवं अनपेक्षित दर वृद्धि के कारण पेपर पैकिंग निर्माताओं को अपनी इकाइयां सुचारू रूप से चलाने में असमर्थता हो रही है
सभी सदस्यों की अपेक्षा है कि वर्तमान मे चल रही विषम परिस्थितियों को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारों से इसमे हस्तक्षेप करने की मांग करते है अन्यथा इस उद्योग से लाखों गरीब मजदूर और कामगारों के रोजगार पर संकट आ सकता है सरकार को तुरंत हस्तक्षेप करके काग़ज़ मिल निर्माताओं एवं हमारे बीच पैदा हो गतिरोध को खत्म करनी की पहल करनी चाहिए क्योंकि अभी ये तेजी अंतिम नहीं है और काग़ज़ मिले भी केवल 24 घंटे की बुकिंग के रेट दे रही है वो भी अग्रिम भुगतान पर। उपाध्यक्ष एस के जैन का कहना है कि वर्तमान मे कच्चे माल पर हो रही दर वृद्धि से उत्पन्न विषम परिस्थितियों की स्थिति मे वह अपने ग्राहकों से भी अपेक्षा करते है कि इस कठिन स्थिति मे वह अपने आपूर्ति कर्ता का साथ दे. मंत्री नितिन शर्मा का कहना है कि हम सभी पेपर पैकिंग निर्माताओं एवं ग्राहकों को संगठित रूप से वर्तमान कठिनाइयों से उबरने का प्रयास करना चाहिए।
प्रेस वार्ता में बृज मोहन अग्रवाल, शैलेन्द्र शर्मा, अंकुर महाजन, अर्पित बंसल, शुभम अग्रवाल,मोनू ग्रोवर, प्रवीण तलवार,गुड्डू बंसल, ऋषभ सुरेका ,रचित जिंदल, मयंक, योगेश, पुनीत ग्रोवर, विशेष बंसल, आयुष, आशीष, बंटी, मनीष,रमन सगी,सौरभ कालरा, बबलू आदि मौजूद रहे.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : CNG costlier than Petrol in Agra from today#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में आज से पेट्रोल से महंगी हुई सीएनजी।...

बिगलीक्स

Earthquake hits Afghanistan, Magnitude 5.9

नईदिल्लीलीक्स … अफगानिस्तान में 5.9 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली और एनसीआर में...

बिगलीक्स

Agra News : TCS Manager case, Mother in law & sister in law bail plea cancel#Agra

आगरालीक्स Agra News:…आगरा के टीसीएस मैनेजर मानव शर्मा के सुसाइड के मामले...

बिगलीक्स

Agra News : UP Board 10th & 12th Result in last week of April#Agra

आगरालीक्स…Agra News : यूपी बोर्ड 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट...

error: Content is protected !!