आगरालीक्स….. आगरा के रिटायर आर्मी पर्सन दुखी हैं, उनके पडोसी ने अपनी दुकान म्यूजिक सिस्टम वाले को किराए पर दे रखी है, वह तेज आवाज में गाने चलता है, कर्नल साहब इससे दुखी हैं, शिकायत की तो पुलिस आ गई, लेकिन शोर बंद नहीं हुआ। इस पर उन्होंने शोर से बचने के लिए इंटरनेट के माध्यम से शॉपिंग कर दो हजार रुपये के उपकरण खरीदे हैं। इन्हें कान पर लगाने के बाद शोर सुनाई नहीं देगा। ये डॉक्टर भी हैं तो जानते हैं कि तेज आवाज का क्या नुकसान हो सकता है।
सिकंदरा आवास विकास कॉलोनी में रह रहे कर्नल डॉ राजेश चौहान ने फेसबुक पर 31 अक्टूबर को पोस्ट डाला है। इसमें उन्होंने इंटरनेट से मंगाए गए उपकरण की फोटो भी पोस्ट की है। उन्होंने लिखा है कि पिछले सात साल से पडोसी की दुकान में तेज आवाज में चल रहे म्यूजिक से परेशान थे। विरोध किया, अनुरोध किया, पुलिस बुलाई, इसके बाद भी कोई असर नहीं पडा। उन्होंने लिखा है कि यह यूपी है भाई, यहां किसी का कुछ नहीं कर सकते हैं।
Leave a comment