आगरालीक्स…आगरा में 137 कॉलोनियों से मिले कोरोना पॉजिटिव. कई क्षेत्र ऐसे जहां से लगातार मिल रहे संक्रमित तो कई जगह जहां पिछले साल भी नहीं मिले पॉजिटिव
तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रही कोरोना की दूसरी लहर
आगरा में कोरोना की दूसरी लहर या दूसरा स्ट्रेन तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रहा है. हर दिन रिकॉर्ड कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. सोमवार को जहां 85 कॉलोनियों से संक्रमित मिले थे तो वहीं मंगलवार को ये आंकड़ा डेढ़ गुना तक बढ़ गया . मंगलवार को आगरा में 137 क्षेत्रों से कोरोना संक्रमित मिले हैं. प्रशासन द्वारा लोगों को सतर्कता बरतने को कहा जा रहा है. रात को पाबंदियां लगा दी गई हैं. हर आने जाने वाले को मास्क पहनने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद कई लोग ऐसे हैं जो कि अभी भी बेपरवाह हैं. वो न तो मास्क लगा रहे हैं और न ही अन्य गाइडलाइंस का पालन कर रहे हैं. इसके कारण वह अपने साथ—साथ अपनी फैमिली और अन्य लोगों के लिए भी नुकसान साबित हो सकते हैं.
आगरा में कई क्षेत्र तो ऐसे हैं जहां से पिछले 13 दिन से लगातार कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. ऐसे एरिया नये हॉटस्पॉट बनते जा रहे हैं तो वहीं कई ऐसे एरियाज हैं जहां पिछली बार भी कोरोना संक्रमित नहीं मिले थे. सीएमओ आरसी पांडे का कहना है कि लोगों को समझना होगा कि कोविड की दूसरी लहर काफी तेज स्पीड से अपना शिकार बना रही है. ऐसे में सतर्कता बरतना ज्यादा जरूरी है.
यहां से लगातार मिल रहे संक्रमित
दयालबाग
आवास विकास कॉलोनी
सिकंदरा
शाहगंज
विजय नगर कॉलोनी
खंदारी
मऊ
सदर
मंगलवार को इन क्षेत्रों से मिले कोरोना संक्रमित
आजाद नगर
अलका पुरी प्रतापनगर
अर्जुन नगर खेरिया मोड
अवधपुरी
आवस विकास कॉलोनी सैक्टर 4
आवास विकास कॉलोनी सैक्टर 7
आवास विकास कॉलोनी सैक्टर 16
बाग फरजाना
बाग मुजफ्फर खां
भाग्य ज्योति एन्क्लेव
भावना एस्टेट सिकंदरा
बोदला
ब्रज द्वारिका कॉलोनी
बुलंद सिटी फतेहाबाद रोड
दयालबाग आगरा
डिफेंस कॉलोनी
धांधुपुरा
धूलियागंज
दुर्गा नगर राजपुर चुंगी
एत्मादृदौला
गेंदालाल कॉलेनी शाहगंज
गंगा गली कचहरी घाट
गंगा रतन रेसीडेंसी चमरौली
गनणति अपार्टमेंट नियर खंदारी हिंदी संस्थान
गायत्री महनहार गार्डन नियर रोहता
गोकुलपुरा
ग्रीन पैराडाइज दयालबाग
गुजराती पाडा फूल वाली गली शाहगंज
गुलाब राय रोड देली गेट
हल्का मदान नाई की मंडी
हरीपर्वत
ईदगाह कॉलोनी
जेपी रेसीडेंसी
जगदीशपुरा
जयपुर हाउस
जयपवीर पुरम अलबतिया
जंगजीत नगर
कचहरीघाट
कहरई ताजगंज
काला महल
कमला नगर
कौशलपुर दयालबाग
कावेरी कुंज कमला नगर
खंदारी
कहरई मोड
कोलारा खुर्द
कृष्णा लोक पश्चिमपुरी
कृष्णा नगर
लक्ष्मी पैलेस देवरी रोड
लोहामंडी
एमएम गेट
माधव नगर
मानस नगर
मारुति एन्क्लेव फेस 2
मारुति फोरेस्ट बरौली अहीर
मऊ रोड
मोहनपुरा
मोतीलाल नेहरू रोड नियर पालीवाल पार्क
मुस्तफा क्वाार्टर
नगला अजीता
नगला छिदृा बापू नगर लंगड़े की चौकी
नगला गुला सराय बोदला
नगला मोहन शाहगंज
नाई की मंडी
नौबस्ता लोहामंडी